DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

बरेली में खाकी का कहर, 100 एनकाउंटर पूरे:एसएसपी अनुराग आर्य के नेतृत्व में पुलिस का बड़ा अभियान, एक ढेर 99 लंगड़े

बरेली में इस साल अपराध करने वालों के लिए रास्ता सीधा नहीं रहा। पुलिस ने साफ संदेश दिया-कानून से टकराओगे तो जवाब मुठभेड़ में मिलेगा। जनवरी से अब तक जिले में 100 बदमाशों के एनकाउंटर हो चुके हैं। एक लाख के इनामी डकैत को पुलिस ने ढेर कर दिया, जबकि 99 बदमाशों के पैर में गोली लगी और वे सलाखों के पीछे पहुंचे। एसएसपी अनुराग आर्य के नेतृत्व में चल रहे इस अभियान ने बरेली को प्रदेश में एनकाउंटर के मामले में चर्चा में ला दिया है। एसएसपी के नेतृत्व में ‘लंगड़ा अभियान’ की सेंचुरी
एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देश पर जिले भर में अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई गई। गौ तस्करी हो या स्मैक तस्करी, माफिया नेटवर्क हो या लूट-छिनैती के गिरोह-पुलिस ने हर मोर्चे पर कार्रवाई की। शहर से लेकर देहात तक बदमाशों को चिन्हित कर घेराबंदी की गई और मुठभेड़ के बाद गिरफ्तारियां हुईं। पुलिस महकमे के भीतर इसे ‘लंगड़ा अभियान’ के नाम से जाना जा रहा है, जिसने 100 एनकाउंटर की सेंचुरी पूरी कर ली। 99 बदमाश घायल, एक को मिली मौत
इन 100 मुठभेड़ों में 99 बदमाश घायल हुए, जिनके पैर में गोली लगी। सभी को इलाज के बाद जेल भेजा गया। जबकि एक लाख रुपये के इनामी डकैत इफ्तेकार उर्फ शैतान उर्फ फौजी को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। यह कार्रवाई भोजीपुरा थाना क्षेत्र में हुई, जिसने अपराधियों के नेटवर्क की कमर तोड़ दी। गौ तस्कर, स्मैक माफिया और लुटेरे पुलिस के निशाने पर
पूरे साल बरेली पुलिस ने अपराध की हर श्रेणी पर फोकस किया। गौ तस्करी के संगठित गिरोह, स्मैक और नशे के सौदागर, लूट और फायरिंग करने वाले शातिर अपराधी-सभी पर कार्रवाई हुई। पुलिस की ताबड़तोड़ मुठभेड़ों से बदमाशों में ऐसा खौफ पैदा हुआ कि कई अपराधी जिले से बाहर भागने को मजबूर हुए। दिशा पाटनी के घर फायरिंग केस में भी एनकाउंटर
बरेली में बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले बदमाशों के खिलाफ भी पुलिस ने सख्त रुख अपनाया। रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़े शूटरों ने चौपला इलाके में दो दिन ताबड़तोड़ फायरिंग कर पुलिस को खुली चुनौती दी थी। इसके बाद पुलिस ने एक-एक कर सभी आरोपियों को मुठभेड़ में दबोच लिया। बरेली बवाल के उपद्रवियों पर भी सख्ती
तौकीर रजा के आवाहन पर हुए बरेली बवाल के बाद भी पुलिस ने सख्त कार्रवाई की। पुलिस पर हमला करने वाले कई उपद्रवियों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया। हाफ एनकाउंटर के बाद उपद्रवी खुद कहते नजर आए कि वे दोबारा ऐसी गलती नहीं करेंगे। नगर क्षेत्र में सबसे ज्यादा मुठभेड़
आंकड़ों की बात करें तो जिले में सबसे ज्यादा 42 एनकाउंटर नगर क्षेत्र के तीनों सर्किल में हुए। नगर प्रथम, द्वितीय और तृतीय सर्किल में बलात्कार, गोकशी, अपहरण, हत्या, लूट और छिनैती के मामलों में वांछित अपराधियों को मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया। नवाबगंज सर्किल में सबसे कम तीन मुठभेड़ दर्ज हुईं। तीन साल में हत्या और लूट के मामलों में गिरावट
पुलिस की इस आक्रामक रणनीति का असर भी दिखने लगा है। पिछले तीन सालों की तुलना में हत्या और लूट की घटनाओं में काफी गिरावट दर्ज की गई है। एनडीपीएस और गैंगस्टर एक्ट के तहत माफियाओं की करोड़ों की अवैध संपत्तियां जब्त की गईं। पुलिस पर भी एक्शन, लापरवाही बर्दाश्त नहीं
एसएसपी अनुराग आर्य ने साफ किया कि कार्रवाई सिर्फ अपराधियों तक सीमित नहीं है। मनबढ़, गैर जिम्मेदार और लापरवाह पुलिसकर्मियों की कार्यशैली सुधारने के लिए भी विभागीय एक्शन लिया गया है। एक लाख के इनामी डकैत शैतान की कहानी
भोजीपुरा थाना क्षेत्र में बिलवा कृषि फार्म के पास हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक लाख रुपये के इनामी डकैत इफ्तेकार उर्फ शैतान उर्फ फौजी को ढेर किया। इस मुठभेड़ में एसओजी का एक हेड कांस्टेबल भी गोली लगने से घायल हुआ। शैतान पिछले साल बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र की डकैती में वांछित था। उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी था। मुठभेड़ के दौरान शैतान ने करीब 17 राउंड फायरिंग की, जवाब में पुलिस ने 12 राउंड फायर किए। कहां कितनी मुठभेड़
नगर क्षेत्र प्रथम सर्किल – 11
नगर क्षेत्र द्वितीय सर्किल – 12
नगर क्षेत्र तृतीय सर्किल – 19
आंवला सर्किल – 10
मीरगंज सर्किल – 05
फरीदपुर सर्किल – 08
बहेड़ी सर्किल – 13
हाईवे सर्किल – 19
नवाबगंज सर्किल – 03 एसएसपी का साफ संदेश
एसएसपी अनुराग आर्य का कहना है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। बरेली पुलिस की यह सख्ती ही जिले में बढ़ते भरोसे और घटते अपराध की सबसे बड़ी वजह बन रही है।


https://ift.tt/OZhaET0

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *