आगरा में ग्वालियर हाईवे पर पुलिस ने एक कार से लगभग ढाई कुंतल अवैध मांस जब्त किया है। इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक कार में अवैध मांस की तस्करी हो रही है। मलपुरा थाना पुलिस ने रोहता नहर चौराहे के पास घेराबंदी कर एक अर्टिगा कार को रोका। थाना मलपुरा प्रभारी विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि कार की तलाशी के दौरान उसमें लगभग ढाई कुंतल अवैध मांस प्लास्टिक के बोरों में भरा मिला। पुलिस कंट्रोल रूम को मलपुरा निवासी गोपाल चौधरी ने सूचना दी थी कि सैया की ओर से आ रही एक गाड़ी में गौमांस होने की आशंका है। सूचना मिलते ही पुलिस ने कार को रोककर जब्त किया। पुलिस ने कार सवार शिशुपाल और रोहित को गिरफ्तार किया। ये दोनों नगला सूरजभान, बड़ा गांव, सिकतरा, थाना शमशाबाद के निवासी हैं। जब्त किए गए मांस की जांच के लिए पशु चिकित्सालय को रिपोर्ट भेजी गई और पशु चिकित्सकों ने मांस का सैंपल लिया। इंस्पेक्टर विनोद कुमार मिश्रा ने बताया कि मांस का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है और इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आगे की वैधानिक कार्रवाई कर रही है।
https://ift.tt/4DIJ01V
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply