देश की युद्ध क्षमता और भी मजबूत हुई है। आज गाजियाबाद स्थित हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर तीन अपाचे हेलीकॉप्टर पर लाए गए। इनकी डील 2020 में हुई थी, जहां नारियल फोड़कर आर्मी और वायुसेना ने स्वागत किया। इंडियन आर्मी को अमेरिका से अपने तीन बचे हुए अपाचे AH-64 अटैक हेलीकॉप्टर मिल गए हैं। पश्चिमी सीमा पर भारत की हमला करने की क्षमताओं में इससे महत्वपूर्ण बढ़ोतरी हुई, यह हेलीकॉप्टर गाजियाबाद में हिंडन एयर फोर्स स्टेशन पर एक एंटोनोव-124 हेवी-लिफ्ट विमान से पहुंचे। इस डिलीवरी के साथ फरवरी 2020 में इन छह एडवांस्ड फ्लाइंग टैंक के लिए साइन की गई 5,691 करोड़ रुपये की डील पूरी हुई। यह है अपाचे की खासियत बोइंग एएच-64 अपाचे (Boeing AH-64 Apache) अमेरिका का दो टर्बोशाफ्ट इंजन और चार ब्लेड वाला अटैक हेलीकॉप्टर है। यह हेलीकॉप्टर अपने आगे लगे सेंसर की मदद से रात में उङान भर सकता है। यह दुनिया में सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाला अटैक हेलीकॉप्टर है। गाजियाबाद एयर फोर्स स्टेशन के लिए तीन अपाचे हेलीकॉप्टर मिलने के बाद भारतीय सेना का बेडा और भी मजबूत हो गया है। दुनिया में चौथी सबसे बड़ी वायु सेना भारत के पास दुनिया में भारत के पास चौथी सबसे बड़ी वायु सेना है। IAF के पास 1700 से ज्यादा एयरक्राफ्ट और 1,40,000 से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं। भारतीय वायु सेना का पास दुनिया के सबसे एड्वांस्ड फाइटर जेट्स में से एक सुखोई Su-30MKI है जिसे माइटी हंटर भी कहते हैं। IAF के पास गरुड कमांडो फोर्स भी है जिसे काउंटर टेररिज्म, कॉम्बैट सर्च एंड रेस्क्यू और होस्टेज रेस्क्यू जैसे मिशन्स के लिए तैयार किया गया है।
https://ift.tt/E90vyiB
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply