आजमगढ़ में फंदे से लटककर युवक ने दी जान:शराब के नशे में पत्नी से करता था मारपीट पत्नी के मायके जाने पर उठाया आत्मघाती कदम

आजमगढ़ के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम विस्तारा के रहने वाले युवक विजय प्रसाद निषाद 41 ने फंदे से लटक कर जान दे दी। इस मामले की जानकारी परिजनों को सुबह उसे समय हुई जब काफी देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला। इसके बाद भजनों ने कमरे का दरवाजा देखा तो देखा कि युवक फंदे से लटक रहा था। मामले की सूचना परिजनों ने आसपास के लोगों को दी। जिसके बाद इस मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने डेड बॉडी को फंदे से उतर कर अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके साथ ही डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पत्नी के मायके जाने पर उठाया आत्मघाती कदम आजमगढ़ के कप्तानगंज थाना क्षेत्र का रहने वाला युवक विजय निषाद मजदूरी करके अपनी आजीविका चलाता था। मृतक युवक शराब के नशे का आदी था। यही कारण है कि जब रोज वह घर पर आता था तो पत्नी से मारपीट भी करता था। पति द्वारा रोज की जाने वाली मारपीट से तंग आकर पत्नी मायके चली गई। पत्नी ने सोचा कि यदि हम नहीं रहेंगे तो जाकर चुपचाप सो जाएगा। शनिवार शाम को जब घर पर पत्नी को नहीं देखा। इसके बाद शराब के नशे में धुत्त युवक फंदे से लटक गया। इस मामले की जानकारी परिजनों को सुबह हुई इसके बाद आसपास के लोगों की मदद से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतक के तीन बच्चे हैं। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर