हापुड़ में वकीलों ने बुधवार को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर व्यापक प्रदर्शन किया। बार एसोसिएशन के आह्वान पर अधिवक्ताओं ने तहसील चौराहे पर जाम लगाकर विरोध दर्ज कराया। इस दौरान एक ज्ञापन SDM शुभम श्रीवास्तव को सौंपा गया। बुधवार को बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय कंसल के आह्वान पर बड़ी संख्या में वकील कचहरी में एकत्र हुए। वकीलों ने नगर के फ्री गंज रोड पर मार्च निकाला। इस दौरान उन्होंने नारेबाजी करते हुए हाईकोर्ट बेंच समेत अपनी मांगों को दोहराया। अध्यक्ष संजय कंसल का कहना है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की विशाल आबादी के बावजूद यहां हाईकोर्ट की बेंच स्थापित नहीं की गई है। इसके कारण न्याय के लिए लोगों को इलाहाबाद या लखनऊ तक लंबी दूरी तय करनी पड़ती है, जिससे उन्हें आर्थिक और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हाईकोर्ट बेंच न होने से मुकदमों के निस्तारण में भी अनावश्यक देरी होती है। उन्होंने आरोप लगाया कि यह मांग वर्षों से लंबित है, लेकिन सरकारें केवल आश्वासन देकर मामले को टालती रही हैं। बार पदाधिकारियों ने स्पष्ट किया कि जब तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना नहीं की जाती, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने आवश्यकता पड़ने पर इसे और व्यापक रूप देने की चेतावनी भी दी। धरना-प्रदर्शन और जाम के कारण तहसील चौराहे से गुजरने वाले मार्गों पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए यातायात को वैकल्पिक मार्गों से संचालित कराया। प्रशासन ने वकीलों से बातचीत कर जाम खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन अधिवक्ता अपनी मांग पर अड़े रहे। वकीलों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांग पर जल्द कोई निर्णय नहीं लिया गया, तो वे प्रदेशव्यापी आंदोलन शुरू करेंगे। इसके बाद एक ज्ञापन SDM को सौंपा गया।
https://ift.tt/GwFECzd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply