शाहजहांपुर के सिंधौली थाना क्षेत्र में एक सर्राफा दुकान से लाखों रुपए की चोरी हो गई। नकाबपोश बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने पास की तीन अन्य दुकानों के शटर तोड़ने का भी प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए। यह घटना सिंधौली थाने से कुछ ही दूरी पर हुई। चोरी की वारदात एक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें आरोपी नकाब पहने हुए दिख रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने जल्द ही घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया है। बिजलीपुरा निवासी नितिन गुप्ता की सिंधौली थाने के पास सर्राफा की दुकान है। मंगलवार रात दुकान बंद कर वह घर गए थे। बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने उन्हें दुकान का शटर कटा होने की सूचना दी। मौके पर पहुंचने पर नितिन ने देखा कि दुकान पूरी तरह खंगाली गई थी। पीड़ित नितिन गुप्ता के अनुसार, चोर दुकान से लगभग 10 से 15 लाख रुपए का सामान ले गए हैं। चोरों ने दुकान के अंदर अलमारी तोड़कर पांच किलो चांदी, 909 ग्राम सोना, चालीस हजार रुपए नकद और कुछ अन्य सामान चुरा लिया। एक अन्य दुकानदार शोभित गुप्ता ने बताया कि उनकी सर्राफा दुकान में भी चोरों ने सेंध लगाने का प्रयास किया। बदमाशों ने उनके सीसीटीवी कैमरे का तार काटकर शटर तोड़ा, लेकिन वे चोरी करने में सफल नहीं हो पाए। पुलिस ने पीड़ित दुकानदारों से घटना के संबंध में जानकारी ली है। बताया जा रहा है कि रात में चोरी की घटना के दौरान वहां से गुजर रहे पुलिसकर्मियों ने कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी थी। उन्होंने आरोपियों को पकड़ने का प्रयास भी किया, लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही बदमाश भाग गए थे। पुलिस ने उनका पीछा भी किया था। शुरुआत में पुलिस को लगा था कि चोरी नहीं हुई है, लेकिन सुबह जानकारी मिलने पर पता चला कि वारदात को अंजाम दिया जा चुका था।
https://ift.tt/pIyJrNa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply