DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

पिता ने मकान-दुकान और ज्वेलरी बेच कार्तिक को बनाया क्रिकेटर:IPL में CSK ने 14.20 करोड़ में खरीदा, आगरा में मां बोलीं- बेटे ने 4 गुना वापस किया

IPL ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने आगरा के कार्तिक शर्मा को 14.20 करोड़ रुपए में खरीदा है। कार्तिक का बेस प्राइस महज 30 लाख रुपए था। उम्मीद से ज्यादा बोली लगते ही कार्तिक भावुक हो गए और अपनी मां के गले लगकर रो पड़े। इस दौरान पूरे परिवार की आंखों में खुशी के आंसू थे। कार्तिक के चयन की खबर मिलते ही उनके घर में जश्न का माहौल बन गया। आसपास के लोग ढोल-नगाड़ों के साथ बधाई देने उनके घर पहुंचने लगे। लोगों ने कार्तिक को फूलमालाएं पहनाईं और एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की। परिवार और मोहल्ले के लोगों का कहना है कि कार्तिक की इस सफलता ने पूरे इलाके का नाम रोशन कर दिया है। IPL ऑक्शन में मिली बड़ी रकम के बाद से ही उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। विस्तार से पढ़िए पूरी खबर.. नंबर-4 पर बल्लेबाजी करते हैं कार्तिक
कार्तिक का परिवार आगरा के बोदला क्षेत्र में रहता है। उनके माता-पिता कार्तिक के साथ भरतपुर में रहते हैं, लेकिन कार्तिक ने आगरा में क्रिकेटर दीपक चाहर और राहुल चाहर की अकादमी क्रिकेट की ट्रेनिंग की है। CSK ने कार्तिक शर्मा को विकेटकीपर और विस्फोटक बल्लेबाज के रूप में अपनी टीम में शामिल किया है। वह बल्लेबाजी में नंबर चार और पांच पर खेलना पसंद करते हैं। कार्तिक ने बचपन से ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। क्रिकेट में उनके सबसे बड़े रोल मॉडल उनके पिता मनोज शर्मा हैं। दैनिक भास्कर की टीम ने कार्तिक के परिवार से बातचीत की। कार्तिक के पिता ने कहा- उम्मीद से ज्यादा की लगी बोली पिता मनोज शर्मा ने कहा- IPL के इतिहास में अनकैप्ड खिलाड़ियों में सबसे महंगे नामों में अब कार्तिक का नाम भी शामिल हो गया है। कार्तिक की मेहनत आज रंग लाई है। उसका बेस प्राइस 30 लाख रुपए था। हमें उम्मीद थी कि 5 से 6 करोड़ रुपए तक बोली लगेगी, लेकिन उसे 14 करोड़ रुपए से ज्यादा में खरीदा गया, जिससे पूरे परिवार में खुशी का माहौल है। कार्तिक को क्रिकेटर बनाने के लिए मैंने बहुत कुछ दांव पर लगाया। अपनी दुकान, घर और जेवर तक बेचने पड़े। अभी भी कई लोगों का मुझ पर कर्ज है, जो अब जाकर चुकाया जा सकेगा। शुरुआत में कार्तिक ओपनिंग बल्लेबाज के रूप में खेलता था, लेकिन राजस्थान में उसे मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी का मौका मिला। इसी वजह से वह अब मिडिल ऑर्डर का विस्फोटक बल्लेबाज बन गया है। मुझे उम्मीद है कि जिस तरह की तैयारी के साथ कार्तिक आगे बढ़ रहा है, वह अच्छा प्रदर्शन करेगा और जल्द ही टीम इंडिया में भी नजर आएगा। कार्तिक की मां बोलीं- बेटे ने 4 गुना वापस कर दिया कार्तिक की मां ने कहा- आज बेटे ने हमारी पूरी लगन पूरी कर दी है। उसकी सारी मेहनत सफल हो गई। मेरे पास अपने बेटे के लिए शब्द नहीं हैं। मेरा बेटा बहुत सीधा और संस्कारी है। वह माता-पिता की हर बात मानता है। हमने जो कहा, उसने वही किया, कभी अपनी मनमानी नहीं की। आज मेरे बेटे ने अपने पिता का नाम रोशन कर दिया है। उसके पिता ने उसके लिए जितनी मेहनत और त्याग किया, आज कार्तिक ने उसका चार गुना फल हमें लौटा दिया है। कार्तिक के क्रिकेटर बनाने के लिए पिता ने छोड़ दी सरकारी नौकरी कार्तिक के चाचा महेश शर्मा ने बताया- मैं और मेरे बड़े भाई मनोज शर्मा दोनों बचपन से क्रिकेट खेलते आ रहे हैं। हम दोनों यूनिवर्सिटी लेवल तक क्रिकेट खेले, लेकिन कुछ कारणों से आगे अपना सफर जारी नहीं रख सके और हमें क्रिकेट छोड़ना पड़ा। क्रिकेट के लिए हम दोनों भाईयों ने अपनी-अपनी सरकारी नौकरियों से भी इस्तीफा दे दिया था। मैं लखनऊ में आवास विकास विभाग में सरकारी कर्मचारी था, जबकि कार्तिक के पिता मनोज शर्मा सरकारी शिक्षक रहे हैं। बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए उन्होंने भी अपनी सरकारी नौकरी छोड़ दी। आज भगवान ने उस त्याग का फल दिया है। चेन्नई सुपर किंग्स ने कार्तिक को 14 करोड़ रुपए से ज्यादा में खरीदा है। कार्तिक के लिए क्रिकेट में उसके पिता ही सबसे बड़े रोल मॉडल हैं। कार्तिक के ताऊ बोले- बल्लेबाजी पर पिता-पुत्र के बीच बहस होती थी।​​​​​​ कार्तिक के ताऊ श्रीभगवान शर्मा ने बताया- कार्तिक ने चौथी कक्षा में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था। उसे क्रिकेटर बनाने के लिए उसके पिता ने अपनी पांच दुकानें, 2 प्लॉट और जेवर तक बेच दिए, लेकिन कार्तिक की क्रिकेट ट्रेनिंग कभी नहीं रुकने दी। जब कार्तिक अच्छा स्कोर नहीं कर पाता था या मेहनत में कमी करता था, तो उसके पिता उसे डांटते भी थे। कई बार खराब बल्लेबाजी को लेकर पिता-पुत्र के बीच कई दिनों तक नाराजगी और बहस बनी रहती थी। कार्तिक के अलावा उसका छोटा भाई अनमोल भी राजस्थान बोर्ड से अंडर-14 क्रिकेट खेल चुका है। कार्तिक के बाद अब घर में दो और क्रिकेटर तैयार हो रहे हैं। कार्तिक के कमरे की अलमारियां ट्राफियों से भरी हुई हैं।


https://ift.tt/EkuJhaf

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *