उन्नाव जिले में बुधवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ड्रीम-11 से जुड़े अनुराग द्विवेदी के ठिकानों पर छापेमारी की। यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति और ड्रीम-11 के माध्यम से कथित तौर पर करोड़ों रुपये के सट्टे से जुड़े मामले में की गई है। ED की 16 सदस्यीय टीम ने उन्नाव के नवाबगंज कस्बे और अनुराग द्विवेदी के पैतृक गांव भितरेपार खजूर में एक साथ दबिश दी। छापेमारी के दौरान भारी पुलिस बल तैनात रहा। गांव में ED की छह गाड़ियां और नवाबगंज कस्बे में चार गाड़ियां देखी गईं, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जानकारी के अनुसार, छापेमारी के समय अनुराग द्विवेदी अपने घर पर मौजूद नहीं थे। ED की टीम ने उनके आवास के अलावा नवाबगंज कस्बे में स्थित उनके चाचा नपेन्द्र नाथ द्विवेदी के घर पर भी जांच की। टीम ने कई घंटों तक विभिन्न दस्तावेजों और संपत्ति से जुड़े कागजात खंगाले। हालांकि, जांच के दौरान क्या बरामद हुआ, इसकी आधिकारिक जानकारी अभी सामने नहीं आई है। अनुराग द्विवेदी उन्नाव के नवाबगंज ब्लॉक अंतर्गत खजूर नवाबगंज के निवासी बताए जा रहे हैं। उन पर ड्रीम-11 जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए करोड़ों रुपये का सट्टा नेटवर्क चलाने और उससे अर्जित धन को विभिन्न माध्यमों से निवेश करने का आरोप है। इसी आधार पर ED ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में यह कार्रवाई की है। इस छापेमारी को लेकर ED के किसी भी अधिकारी ने आधिकारिक तौर पर कोई पुष्टि या बयान नहीं दिया है। टीम की कार्रवाई को पूरी तरह गोपनीय रखा गया है। स्थानीय प्रशासन भी इस मामले पर लगातार नजर बनाए हुए है। इस कार्रवाई के बाद इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं तेज हो गई हैं। स्थानीय लोग ड्रीम-11 से जुड़े कथित सट्टा नेटवर्क और इसमें शामिल अन्य लोगों को लेकर सवाल उठा रहे हैं।
https://ift.tt/4sxNteE
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply