औरैया जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) अजीतमल में संवैधानिक एवं मानवीय मूल्यों पर आधारित तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम उत्साहपूर्वक संचालित हो रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों में संवैधानिक चेतना और मानवीय मूल्यों को सुदृढ़ करना है। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य एवं उप शिक्षा निदेशक गंगा सिंह राजपूत ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन कर किया। प्रशिक्षण के दूसरे दिन प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए प्राचार्य राजपूत ने कहा कि यह प्रशिक्षण मानव जीवन की वास्तविक अपेक्षाओं के अनुरूप तैयार किया गया है। उन्होंने शिक्षकों को समाज का मार्गदर्शक बताते हुए संवैधानिक और मानवीय मूल्यों को अपने आचरण व शिक्षण प्रक्रिया में आत्मसात करने पर जोर दिया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों से प्रशिक्षण को गंभीरता से लेने का आह्वान किया। प्रशिक्षण प्रभारी राजकमल ने प्रतिभागियों को मॉड्यूल से परिचित कराते हुए बताया कि इसमें मानवीय मूल्यों, चिंतन, लेखन और गतिविधि-आधारित शिक्षण पर विशेष ध्यान दिया गया है। उन्होंने शिक्षकों से सक्रिय सहभागिता करने और सीखे गए मूल्यों को दैनिक जीवन व विद्यालयी परिवेश में अपनाने का आग्रह किया। वरिष्ठ प्रवक्ता श्यामबाबू शर्मा ने नई शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में संवैधानिक एवं मानवीय मूल्यों की व्याख्या की। उन्होंने बताया कि शिक्षा का उद्देश्य केवल ज्ञान देना नहीं, बल्कि संवेदनशील, जिम्मेदार और जागरूक नागरिक तैयार करना भी है। वहीं, वरिष्ठ प्रवक्ता विजय सिंह राजपूत ने कहा कि यह प्रशिक्षण शिक्षकों में सकारात्मक मानवीय दृष्टिकोण और संवैधानिक चेतना को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। यह प्रशिक्षण गतिविधि-आधारित, संवादात्मक और पूर्व निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार संचालित किया जा रहा है। कार्यक्रम में प्रतिभागियों में विशेष उत्साह और सक्रियता देखने को मिल रही है।
https://ift.tt/4Cn5M0f
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply