पूर्णिया में ASI के अवैध वसूली वाले वीडियो के बाद अब परिवहन विभाग से जुड़े कर्मियों का कथित अवैध वसूली का वीडियो सामने आया है। विडियो दालकोला चेक पोस्ट की है, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। अवैध वसूली के इस नए वीडियो के सामने आने के बाद परिवहन विभाग में हड़कंप मचा है। वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि चेक पोस्ट पर तैनात परिवहन विभाग का एक सिपाही ट्रक चालक से खुलेआम 500 रुपए लेते हुए कैमरे में कैद हो गया। वीडियो में सिपाही ट्रक चालक से पैसे, पैसे लाओ कहते हुए नजर आ रहा है और उसे ट्रक से नीचे उतरने को कहकर कैश लेते देखा जा सकता है। इस वीडियो के सामने आने के बाद परिवहन विभाग और जिला प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठने लगे हैं। वाहन चालक इस पूरे मामले कि निष्पक्ष जांच करने और ठोस कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। जांच के नाम पर घंटों तक गाड़ी खड़े करने का आरोप चालकों का आरोप है कि भारी वाहनों को सड़क के साइड में रोक कर रखा जाता है। जांच के नाम पर घंटों तक गाड़ी खड़े कर दिए जाते हैं, जिससे चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके बाद देर रात चेक पोस्ट पर वाहन चालकों से 500 रुपए लेकर गाड़ियों को पास कराया जाता है। अगर कोई चालक पैसे देने से इनकार करता है, तो उसे कागजात की कमी का हवाला देकर डराया-धमकाया जाता है। इस पूरे खेल में दलाल सक्रिय हैं, जो चेक पोस्ट पर तैनात कर्मियों के साथ मिलकर वाहनों को पार कराने का काम करते हैं। चालकों ने कहा कि अवैध वसूली के कारण जहां एक ओर वाहन चालकों का आर्थिक शोषण हो रहा है, वहीं दूसरी ओर सरकार को भी राजस्व का भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। नियमों के तहत जिन वाहनों से वैध टैक्स और जुर्माना वसूला जाना चाहिए, उन्हें चेक पोस्ट अधिकारियों की मिलीभगत से मामूली रकम लेकर छोड़ दिया जाता है। इससे सरकारी खजाने को सीधा नुकसान पहुंचाया जा रहा है। चेकपोस्ट पर तैनात गार्ड लेते पैसा मामले को लेकर दालकोला चेकपोस्ट पर तैनात हिमांशु कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि वो नाइट ड्यूटी करते हैं। पैसा चेकपोस्ट पर तैनात गार्ड अशोक यादव की ओर से लिया गया था। मैं मामले की जानकारी जुटा रहा था कि किसी ने वीडियो बना लिया। डीटीओ ओमी शंकर ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है। वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है। आरोप सही पाए जाने पर सख्त कार्रवाई होगी। सप्ताह भर पहले ही सोशल मीडिया पर वाहन चालक से ASI का अवैध वसूली और मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था। पुलिसकर्मी का नाम ASI रामदेव कुमार सिंह बताया जा रहा है। कुछ वाहन डगराहा चेकपोस्ट पर रुक रहे थे, तभी एक पिकअप चालक और एसएसआई के बीच विवाद बढ़ गया। इसी दौरान पीछे खड़े वाहन चालकों के सहयोगियों ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। वायरल क्लिप में चालक को अवैध वसूली का विरोध करते और शोर मचाते सुना जा सकता था। गुस्साए वाहन चालकों ने डगराहा पूर्णिया जीरोमाइल रोड को जाम कर दिया। बाद में पुलिस ने पहुंचकर जाम हटवाया और स्थिति को सामान्य कराया। वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। अवैध वसूली-मारपीट मामले में ASI और ओपी प्रभारी पर एक्शन हुआ। ASI रामदेव कुमार सिंह पर न सिर्फ निलंबन की गाज गिरी, बल्कि उन्हें अरेस्ट कर लिया गया। ओपी प्रभारी भी कार्रवाई के घेरे में आ गए। एसपी स्वीटी सहरावत ने आरोपी एएसआई के साथ ही डगराहा ओपी प्रभारी अमित कुमार को भी तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया था।
https://ift.tt/eE9divP
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply