सीतापुर में लगातार दूसरे दिन भी कोहरे का सितम देखने को मिला। मंगलवार पूरे दिन कोहरे की चादर के बाद बुधवार सुबह घना कोहरा छाए रहने से पूरा आसमान सफेद चादर में लिपटा नजर आया। हालात ऐसे रहे कि कई इलाकों में सड़कों पर विजिबिलिटी घटकर महज 10 मीटर तक पहुंच गई। सुबह के समय कोहरे की वजह से आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। घने कोहरे के चलते राष्ट्रीय राजमार्गों के साथ-साथ ग्रामीण और शहरी सड़कों पर वाहनों की रफ्तार बेहद धीमी रही। वाहन चालकों को फॉग लाइट और हेडलाइट जलाकर सावधानीपूर्वक सफर करना पड़ा। खासकर नेशनल हाईवे-30 पर हालात ज्यादा खराब रहे, जहां कोहरे के कारण वाहनों का लंबा काफिला कई स्थानों पर थम गया। ट्रक, बस और छोटे वाहन रेंगते हुए चलते नजर आए, जिससे यात्रियों को देरी का सामना करना पड़ा। वही न्यूतनम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। कोहरे और ठंड के बावजूद स्कूल जाने वाले बच्चों की दिनचर्या नहीं बदली। ठिठुरती ठंड में बच्चे स्वेटर, जैकेट और टोपी पहने स्कूल जाते दिखाई दिए। अभिभावकों में बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता भी देखी गई। हालांकि कुछ स्कूलों का समय 10 बजे से हुआ है। कई जगहों पर अभिभावक स्वयं बच्चों को स्कूल छोड़ने पहुंचे ताकि कोहरे के कारण किसी तरह की अनहोनी न हो। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव और नमी की अधिकता के चलते आने वाले कुछ दिनों तक कोहरे से राहत मिलने की संभावना कम है। सुबह और देर रात घना कोहरा छाए रहने की चेतावनी दी गई है। वहीं तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है। प्रशासन और यातायात पुलिस की ओर से वाहन चालकों को सतर्क रहने की अपील की गई है। कोहरे में तेज गति से वाहन न चलाने, ओवरटेक से बचने और फॉग लाइट का प्रयोग करने की सलाह दी गई है। साथ ही दुर्घटनाओं से बचाव के लिए हाईवे और प्रमुख मार्गों पर पुलिस की गश्त भी बढ़ाई गई है।
https://ift.tt/huUebS8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply