लखीमपुर खीरी में निघासन पलिया स्टेट हाईवे पर मंगलवार रात एक तेज रफ्तार गन्ना लदे ट्रक ने एक अधेड़ को रौंद दिया। इस हादसे में अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित स्थानीय लोगों ने हंगामा किया, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई का आश्वासन दिया और स्थिति को शांत किया। जानकारी के अनुसार, यह हादसा निघासन कोतवाली क्षेत्र के दुबहा गांव के पास हुआ। दुबहा गन्ना क्रेशर से घर लौट रहे 56 वर्षीय रोशन लाल मौर्य को पहले एक बाइक ने टक्कर मारी, जिससे वह सड़क पर गिर गए। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक गन्ना लदे ट्रक ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। परिजनों की तहरीर पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस वाहन की तलाश में जुट गई है। निघासन कोतवाल महेश चंद्र ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और वाहन की तलाश जारी है।
https://ift.tt/WqjkaKR
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply