शहर में निकलने का मन बना रहे हैं तो ठहर जाएं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बैंच की मांग को लेकर आज मेरठ बंद रहेगा। ऐसे में अगर आप बाहर निकलते हैं तो कई तरह की कठिनाईयों का सामना करना पड़ सकता है। करीब एक हजार से ज्यादा संगठनों ने मेरठ बंद को समर्थन देते हुए चार दशक से अधिक समय से चले आ रहे इस आंदोलन को जन आंदोलन का रूप देने का काम किया है। शांतिपूर्ण तरीके से इस आंदोलन को चलाया जाएगा, जिसके लिए टीमों का गठन किया गया है। पहले एक नजर डालते हैं आंदोलन पर जनता को सस्ता और सुलभ न्याय दिलाने के लिए पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पिछले 50 वर्षों से हाईकोर्ट बेंच की मांग उठ रही है। यहां की जनता को न्याय के लिए 700 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करनी पड़ती है। समय-समय पर आंदोलन भी हुए लेकिन पश्चिम को हाईकोर्ट बेंच नहीं मिली। सरकारें बदलती रहीं लेकिन किसी ने बेंच की मांग को पूरा नहीं किया। अब यह आंदोलन जन-जन का आंदोलन बन गया है और इसके तहत आज मेरठ बंद का आह्वान किया गया है। हनुमान मंदिर से रवाना हुई टोलियां सुबह अधिवक्ताओं की टोलियां कचहरी स्थित हनुमान मंदिर पर एकत्र हुई, जहां से संघर्ष समिति के पदाधिकारी व वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने उन्हें रवाना किया। युवाओं, महिलाओं, वरिष्ठ अधिवक्ताओं की अलग टोलियां बनाई गई हैं। अधिवक्ताओं के एक दल ने हनुमान मंदिर के सामने ही कचहरी गेट के बाहर धरना शुरु कर दिया है। यह टोलियां घूम घूम कर आम जनता से समर्थन जुटा रहीं हैं। 35 टोली, 20 मोबाइल वैन सड़कों पर हाईकोर्ट बैंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति के आह्वान पर बुलाए गए इस मेरठ बंद को सफल बनाने के लिए 35 टोलियां तैयार की गई हैं। यह टोलियां निर्धारित प्वाइंट पर मौजूद रहकर बंदी को सफल बनाने का करेंगी। इनके अलावा 20 मोबाइल वैन भी सड़कों पर दौड़ रहीं हैं। इनमें भी अधिवक्ता मौजूद हैं। 1000 से ज्यादा संगठनों ने दिया समर्थन मेरठ बंद को सफल बनाने की जिम्मेदारी ना केवल अधिवक्ताओं बल्कि सामाजिक, व्यापारिक व राजनीतिक संगठनों ने भी संभाली है। यह लोग भी अपने निर्धारित प्वाइंट अथवा क्षेत्रों में घूमकर मेरठ बंद की सफलता के लिए काम कर रहे हैं। दावा है कि देर शाम तक यह टोलियां सड़कों पर डटी दिखाई देंगी। बेगमपुल चौराहे पर महिला अधिवक्ता महिला अधिवक्ताओं की टोलियां भी मेरठ बंद में सहयोग कर रही हैं। मुख्य रूप से यह टोली बेगमपुल चौराहे पर जिम्मेदारी संभालेंगी। दो टोली आस पास के क्षेत्रों में मोबाइल वैन की मदद से घूम घूमकर बाजारों का समर्थन जुटा रहीं हैं। साथ ही जनता को भी आंदोलन के उद्देश्यों से रूबरू भी करा रहीं हैं।
https://ift.tt/a0l2Ikf
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply