मेडिकल कॉलेज से चोरी हुई बाइक 5 घंटे में बरामद:जेल से छूटा चोर शराब के नशे में चुराई गई बाइक लेने पहुंचा, मालिक और पुलिस ने दबोचा
प्रतापगढ़ में 20 सितंबर को एक अजीब चोरी का मामला सामने आया। जिला मेडिकल कॉलेज से चोरी हुई बाइक को पुलिस और मालिक ने शाम को ही बरामद कर लिया। चोर आजाद सिंह को भी गिरफ्तार कर लिया गया। घटना की जानकारी के अनुसार, कटरा गुलाब सिंह के सराय भूपत निवासी अजय कुमार गौतम अपनी बीमार बहन को देखने शाम 4:30 बजे जिला मेडिकल कॉलेज गए थे। उन्होंने अपनी स्प्लेंडर प्लस बाइक (UP 72 Y7526) अस्पताल परिसर में खड़ी की थी। जब वे 15 मिनट बाद लौटे तो बाइक गायब थी। अजय ने तुरंत अस्पताल चौकी में शिकायत दर्ज कराई। रात करीब 9:30 बजे वे परिजनों के साथ घर लौट रहे थे। कटरा मेदनीगंज बाजार में देसी शराब के ठेके के पास उन्हें अपनी बाइक दिखाई दी। उन्होंने तुरंत शहर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुलिस की सलाह पर अजय और उनके भाई दूर से निगरानी करने लगे। कुछ देर बाद शराब के नशे में धुत आजाद सिंह बाइक स्टार्ट करने आया। इसी दौरान अजय और उनके भाई ने उसे पकड़ लिया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पूछताछ में पता चला कि आरोपी आजाद सिंह भूतिया मऊ का रहने वाला है और 10-15 दिन पहले ही जेल से छूटा है। अजय ने पुलिस के सहयोग की सराहना की, जिनकी मदद से उनकी मेहनत की कमाई बची रही।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply