ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बढ़ती ठंड के मद्देनजर 19 सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की व्यवस्था की है। सीईओ एनजी रवि कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने यह इंतजाम किए हैं। ये अलाव जगत फार्म, परी चौक के पास सूरजपुर कसना रोड, परी चौक पुलिस चौकी, सूरजपुर एंट्री पॉइंट, एच्छर सेक्टर 36 के गेट नंबर 4, अल्फा कमर्शियल बेल्ट (डोमिनोज और एचडीएफसी बैंक के पास), कुलेसरा, कासना, सेक्टर बीटा 1 स्थित सीएम मार्केट, शारदा अस्पताल के पास, ओमेगा शॉपिंग कॉम्प्लेक्स यमुना प्राधिकरण के पास, दुर्गा टॉकीज रोटरी, दो रेन बसेरा, हनुमान मंदिर बिसरख, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चार मूर्ति चौक, मेट्रो स्टेशन तुगलपुर और पी थ्री गोलचक्कर के पास स्थापित किए गए हैं। इन स्थानों पर लोगों की आवाजाही अधिक रहती है। पिछले दो-तीन दिनों से ग्रेटर नोएडा में ठंड में बढ़ोतरी हुई है और पारा भी नीचे गिरा है। घने कोहरे के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लगातार बढ़ती ठंड को देखते हुए प्राधिकरण ने यह कदम उठाया है। प्राधिकरण की एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस ने बताया कि आवश्यकता पड़ने पर और भी स्थानों पर अलाव जलाए जा सकते हैं।
https://ift.tt/7ysfpaO
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply