परतावल स्वास्थ्य केंद्र में अंधेरे में मरीज:महिला विंग में बिजली गुल, मोबाइल टॉर्च से चल रहा काम; नवजात भी अंधेरे में
महराजगंज जनपद के परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की एक चिंताजनक स्थिति सामने आई है। शनिवार रात महिला विंग में बिजली गुल होने से मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्थिति की गंभीरता को दर्शाता एक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि मरीज मोबाइल फोन की टॉर्च की रोशनी में अपना काम चला रहे हैं। एक नवजात शिशु को भी अंधेरे में रखा गया था। बिजली न होने से महिला विंग की सभी मशीनें बंद पड़ी थीं। प्रसव के लिए आई एक महिला का इलाज भी मोबाइल की रोशनी में किया जा रहा था। वीडियो बनाने वाले युवक के अनुसार, दो घंटे से बिजली नहीं थी और कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई थी। परतावल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. अनिल जयसवाल ने स्थिति पर स्पष्टीकरण दिया। उन्होंने बताया कि महिला विंग की बिजली आपूर्ति सोलर पैनल से होती है। सोलर पैनल में तकनीकी खराबी आ गई थी। उन्होंने कहा कि खराबी को दूर करने का काम चल रहा है। साथ ही मरीजों की सुविधा के लिए वैकल्पिक बिजली व्यवस्था कर दी गई है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply