झांसी–लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस से सफर करने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे ने इस ट्रेन का संचालन एक बार फिर पूरे सप्ताह करने का फैसला लिया है। सीनियर डीसीएम अमन वर्मा के अनुसार 20 दिसंबर से यह ट्रेन सप्ताह के सातों दिन पटरी पर दौड़ेगी। बताया गया कि बीते कुछ समय से यह इंटरसिटी ट्रेन सप्ताह में केवल पांच दिन ही चलाई जा रही थी। कोहरे और परिचालन कारणों से पिछले तीन सप्ताह से इसे हर शनिवार और रविवार को निरस्त कर दिया गया था। इससे रोजाना यात्रा करने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। सुबह झांसी से, दोपहर में लखनऊ पहुंचती है ट्रेन झांसी–लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस सुबह 6:10 बजे झांसी से रवाना होती है। यह ट्रेन चिरगांव, मोंठ, एट, उरई, कालपी, पुखरायां, गोविंदपुरी, कानपुर और उन्नाव जैसे प्रमुख स्टेशनों पर रुकते हुए दोपहर 12 बजे लखनऊ पहुंचती है। शाम को लखनऊ से वापसी वापसी में यह ट्रेन शाम 4:40 बजे लखनऊ से चलकर रात 10:35 बजे झांसी पहुंचती है। इस ट्रेन से प्रतिदिन करीब दो हजार यात्री सफर करते हैं, जिनमें नौकरीपेशा, व्यापारी और छात्र बड़ी संख्या में शामिल हैं। यात्रियों की शिकायत पर लिया गया फैसला सप्ताहांत में ट्रेन के निरस्त रहने से यात्रियों ने रेलवे अधिकारियों के समक्ष अपनी समस्या रखी थी। यात्रियों की लगातार शिकायतों और जरूरत को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने संचालन को फिर से सातों दिन बहाल करने का निर्णय लिया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि मौसम की स्थिति सामान्य रहने पर ट्रेन का नियमित संचालन सुनिश्चित किया जाएगा, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
https://ift.tt/eXBIAat
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply