DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

रायबरेली में जलभराव से परेशान ग्रामीणों का प्रदर्शन:एक साल से समस्या, आए दिन हादसे, राष्ट्रीय राजमार्ग घेराव की चेतावनी

रायबरेली के शिवगढ़ क्षेत्र स्थित निहाल खेड़ा मजरे सूरजपुर में ग्रामीणों ने जलभराव की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया। फिरोजाबाद संपर्क मार्ग से जुड़ी सीसी रोड पर पिछले लगभग एक साल से दूषित पानी जमा होने से ग्रामीणों में गहरा रोष है। इस समस्या के कारण आवागमन बाधित हो रहा है और लोग चोटिल भी हो रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि यह जलभराव बारिश के पानी का नहीं, बल्कि नापदान के दूषित पानी का है। इसी मार्ग से गांव के लोग और स्कूली छात्र-छात्राएं आते-जाते हैं। रास्ते में पानी भरा होने से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार लोग गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं। ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने इस समस्या को लेकर ब्लॉक से लेकर तहसील स्तर तक कई बार शिकायतें की हैं। हालांकि, उनकी शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया और समस्या जस की तस बनी हुई है। सोमवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा और वे एकजुट होकर प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन करने वाले ग्रामीणों में सोनू, कन्हैयालाल, राजेंद्र, राधेलाल, रामनारायण, अवधेश कुमार, श्रीराम और संतशरण जैसे लोग शामिल थे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो वे जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री से शिकायत करेंगे। साथ ही, उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग का घेराव करने की भी बात कही। इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी तरुण सिंह से बात करने पर उन्होंने बताया कि समस्या के समाधान के लिए कई बार गांव का दौरा किया गया है। लेकिन नाली निर्माण को लेकर ग्रामीण आपस में ही एक-दूसरे पर आरोप लगाते हैं। उन्होंने आश्वासन दिया कि नाली को कार्य योजना में शामिल कर लिया गया है और जल्द ही ग्रामीणों के साथ बैठक कर समस्या का समाधान निकाला जाएगा तथा नाली का निर्माण कराया जाएगा।


https://ift.tt/5fZq8C7

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *