कन्नौज में रोडवेज बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने दूसरे डिपो के एक कंडक्टर की पिटाई कर दी। यह घटना सवारियां बैठाने को लेकर हुए विवाद के बाद हुई। पीड़ित कंडक्टर ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर कार्रवाई की मांग की है। छिबरामऊ के ब्राहिमपुर निवासी विनीत सिंह सेंगर साहिबाबाद डिपो की बस में कंडक्टर हैं। उनकी बस तालग्राम कस्बे से दिल्ली के बीच चलती है। बीती शाम जब विनीत सेंगर तालग्राम से सवारियां लेकर दिल्ली जा रहे थे, तभी कन्नौज डिपो की बस के ड्राइवर और कंडक्टर ने उनकी बस रुकवा ली और उनके साथ मारपीट की। साहिबाबाद डिपो के कंडक्टर विनीत सेंगर का आरोप है कि कन्नौज डिपो के बस ड्राइवर और कंडक्टर उन्हें तालग्राम तक बस लाने से रोकने का प्रयास करते हैं। उन्होंने पहले भी कई बार धमकी दी थी कि वे तालग्राम से सवारियां नहीं ले जा सकते। विनीत सेंगर के अनुसार, साहिबाबाद डिपो के अधिकारियों ने उन्हें तालग्राम और दिल्ली रूट पर बस चलाने का आदेश दिया है, जिसका वे पालन कर रहे हैं। दूसरी ओर, कन्नौज डिपो के बस ड्राइवर शिव दत्त यादव और कंडक्टर अरुण यादव ने उन्हें ऐसा करने से रोकने के लिए मारपीट की। विनीत सेंगर ने दोनों आरोपियों, शिव दत्त यादव और अरुण यादव, के खिलाफ छिबरामऊ कोतवाली पुलिस में तहरीर दी है।
https://ift.tt/VeZTPKn
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply