सहारनपुर के वी ब्रॉस हॉस्पिटल में कर्मचारियों का अपनी बकाया सैलरी को लेकर दूसरे दिन भी हंगामा जारी रहा। कर्मचारियों का आरोप है कि अस्पताल प्रबंधन ने उन्हें पिछले छह महीनों से वेतन नहीं दिया है, जिससे उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। इसी मांग को लेकर अस्पताल स्टाफ धरने पर बैठा है। मंगलवार को धरने के दौरान भीम आर्मी के कार्यकर्ता भी प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और कर्मचारियों को अपना समर्थन दिया। भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि वी ब्रॉस हॉस्पिटल के कर्मचारी छह महीने से बिना वेतन काम कर रहे हैं। उन्होंने कर्मचारियों के साथ लगभग तीन घंटे तक प्रदर्शन किया। भीम आर्मी ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो भीम आर्मी आजाद समाज पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी। पथिक जनशक्ति पार्टी की महिला प्रकोष्ठ की पदाधिकारी सोनू रानी शर्मा व भाजपा नेत्री कोमल गुर्जर ने भी धरने को समर्थन दिया। सोनू रानी व कोमल गुर्जर ने कहा कि जब तक अस्पताल स्टाफ को उनकी पूरी बकाया सैलरी नहीं मिल जाती, तब तक वह धरने से नहीं उठेंगी। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले छह महीनों से किसी भी कर्मचारी को वेतन नहीं मिला है और अब अस्पताल प्रबंधन अस्पताल बंद कर फरार हो गया है। सोनू रानी ने पुलिस प्रशासन पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि मौके पर पहुंचने के बावजूद पुलिस ने अस्पताल मालिक से कोई सख्त पूछताछ नहीं की। उन्होंने मांग की कि प्रशासन को धरने पर बैठे कर्मचारियों की सीधे अस्पताल मालिक से बात करानी चाहिए थी। उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि यदि जरूरत पड़ी तो सड़क पर बैठकर भी आंदोलन किया जाएगा। इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों ने कर्मचारियों और अस्पताल प्रबंधन के बीच बैठक कराने का आश्वासन दिया है। वहीं, ऑस्कर अस्पताल के इंचार्ज मस्तराम ने बताया कि कर्मचारियों को बकाया सैलरी देने का वादा 25 दिसंबर तक किया गया है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक अधिकारियों ने मीटिंग के लिए बुलाया है और बैठक में जो भी निर्णय होगा, उसके अनुसार समस्या का समाधान कराया जाएगा।
https://ift.tt/WTpUwsF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply