दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार को भी जहरीले स्मॉग की परत छाई रही। इसको लेकर पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने मंगलवार को घोषणा करते हुए कहा कि गाड़ी की वैध PUC (Pollution Under Control Certificate) यानी प्रदूषण सर्टिफिकेट के बिना 18 दिसंबर से डीजल-पेट्रोल नहीं मिलेगा। दिल्ली में दूसरे राज्यों के BS-6 गाड़ियों के अलावा सभी गाड़ियों की एंट्री बंद कर दी गई है। कंस्ट्रक्शन पर पूरी तरह रोक लगाई है, कंस्ट्रक्शन का समान ले जा रहे वाहनों के चालान किए जाएंगे। सिरसा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्लीवासियों से माफी मांगी। उन्होंने कहा कि नई सरकार हर दिन हवा की गुणवत्ता (AQI) सुधारने का काम कर रही है और यह कोशिश कर रही है कि AAP की छोड़ी गई प्रदूषण की समस्या को ठीक किया जाए। इससे पहले सरकार ने सोमवार को 5वीं तक के स्कूल ऑनलाइन और 11वीं तक के स्कूल हाइब्रिड मोड पर चलाने का आदेश दिया है। वहीं, चीफ जस्टिस सूर्यकांत ने वकीलों और पक्षकारों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हाइब्रिड मोड के जरिए पेश होने की सलाह दी है। 228 फ्लाइट्स कैंसिल, 250 लेट इधर, घनी धुंध के कारण दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर फ्लाइट ऑपरेशन प्रभावित रहा। सोमवार-मंगलवार को मिलाकर दिल्ली एयरपोर्ट से कई एयरलाइंस ने 228 फ्लाइट्स कैंसिल कर दीं और 5 को दूसरे एयरपोर्ट पर डायवर्ट कर दिया। 250 देरी से चलीं। पहले देखिए प्रदूषण की 3 तस्वीरें… प्रदूषण का असर जानवरों पर भी: सांस, आंख, पेट की बीमारियां बढ़ीं
वायु प्रदूषण का असर इंसानों ही नहीं पालतू जानवरों व पक्षियों पर भी दिख रहा है। पशु चिकित्सकों के अनुसार, सांस की तकलीफ, आंखों में जलन, संक्रमण और पेट से जुड़ी बीमारियां लगातार बढ़ रही हैं। डॉक्टरों ने बताया, पीएम 2.5 जैसे सूक्ष्म कण जानवरों के फेफड़ों से खून में चले जाते हैं। उनकी रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो रही है। हाउस ऑफ स्ट्रे एनिमल्स एनजीओ के संस्थापक और पशु चिकित्सक डॉ. संजय मोहपात्रा के मुताबिक, पिछले डेढ़ महीने में 55 से 60 कुत्तों-बिल्लियों में फेफड़ों की गंभीर समस्या सामने आई है। इनमें खांसी, बुखार, आंख-नाक से स्राव और कुछ में निमोनिया तक की स्थिति देखी गई। दिल्ली-एनसीआर में 82% लोगों के करीबी प्रदूषण से गंभीर बीमार दिल्ली-एनसीआर की जहरीली हवा अब लोगों की सेहत पर सीधा असर डाल रही है। लोकलसर्कल्स के ताजा सर्वे में सामने आया है कि 82% लोगों के करीबी सर्कल में कोई न कोई व्यक्ति गंभीर बीमारी से जूझ रहा है, जो वायु प्रदूषण की वजह से हुई है। 28% लोगों ने बताया कि उनके चार या उससे ज्यादा जानने वालों को गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हैं। भारत आए अर्जेंटीना के फुटबॉलर लियोनल मेसी खराब मौसम के चलते पीएम नरेंद्र मोदी से नहीं मिल सके। मेसी की मुंबई से दिल्ली आने वाली चार्टर्ड फ्लाइट ने कोहरे की वजह से देरी से उड़ान भरी। वहीं, पीएम एक घंटे की देरी से तीन देशों की यात्रा पर रवाना हुए। मेसी की पीएम मोदी से सुबह के वक्त मुलाकात तय थी। ग्रैप-4 के बाद भी सख्ती के उपाय बेअसर सीएक्यूएम ने शनिवार को पहले ग्रैप-3 और फिर ग्रैप-4 लागू किया, लेकिन हालात नहीं सुधरे। ग्रैप-4 में 50% कर्मचारियों का वर्क फ्रॉम होम, बीएस-4 बड़े व्यावसायिक वाहनों की एंट्री पर रोक, निर्माण कार्य बंद, स्कूल हाइब्रिड मोड में, कचरा/ईंधन जलाने पर प्रतिबंध, डीजल जेनरेटर, आरएमसी प्लांट, स्टोन क्रशर, ईंट भट्ठे और खनन पर रोक शामिल है। कच्ची सड़कों पर निर्माण सामग्री के परिवहन पर भी प्रतिबंध है। दिल्ली की हवा 6 दिन तक गंभीर रहने की संभावना एयर क्वालिटी अर्ली वार्निंग सिस्टम (AQEWS) के अनुसार, अगले छह दिनों के लिए भी पूर्वानुमान है कि हवा बहुत खराब कैटेगरी में रहने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि मौजूदा औसत हवा की गति, जो 10 किमी प्रति घंटे से कम है, प्रदूषकों के फैलाव के लिए अनुकूल नहीं है। रविवार को वजीरपुर में एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन ने दिन के समय अधिकतम संभव एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) वैल्यू 500 दर्ज की गई। यह आंकड़ा इससे भी ज्यादा बताया जा रहा है, हालांकि सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) का स्टेशन इससे ज्यादा डेटा रजिस्टर नहीं करता। ——————————- ये खबर भी पढ़ें… MP-राजस्थान समेत 13 राज्यों में घना कोहरा: यूपी-हरियाणा में जीरो विजिबिलिटी के चलते 20 हादसे, 80 गाड़ियों की टक्कर में 12 मौतें मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश समेत देश के 13 राज्यों में सोमवार सुबह घना कोहरा देखने हो मिला। यूपी, बिहार, हरियाणा और दिल्ली में सोमवार सुबह कोहरे के कारण विजिबिलिटी जीरो दर्ज की गई। सुबह 8:30 बजे तक सड़कों पर 10 मीटर दूर भी कुछ साफ नहीं दिख रहा था। इधर, जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में रविवार रात बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई। पुलवामा में सबसे कम तापमान, -2.7°C रहा। श्रीनगर में रात का तापमान 2°C रहा। पढ़ें पूरी खबर…
https://ift.tt/tWvA6Xd
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply