सिटी रिपोर्टर | बेगूसराय चांदपुरा पंचायत भवन में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-209 का चापाकल एक साल से ज्यादा से खराब है। इसके साथ ही यहां के शौचालय की स्थिति भी काफी बदहाल है। इसकी वजह से आंगनबाड़ी केंद्र में आने वाले दर्जनों छोटे-छोटे बच्चों एवं सेविका व सहायिका सहित अन्य लोगों को काफी परेशानी हो रही है। आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले मासूम बच्चों को शौच एवं पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है, जो उनके स्वास्थ्य और स्वच्छता के लिहाज से गंभीर चिंता का विषय है। इस पंचायत भवन में जमीन दाखिल खारिज से संबंधित काम होता है, जिसके कारण प्रतिदिन बड़ी संख्या में लोगों का आवाजाही लगी रहती है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस समस्या को लेकर कई बार स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस पहल नहीं की गई। बच्चों के भविष्य से जुड़े इस महत्वपूर्ण केंद्र की अनदेखी प्रशासनिक उदासीनता को दर्शाती है। इसको लेकर जब आइसीडीएस के अधिकारी से बात किया गया तो बताया कि पीएचईडी विभाग को जिले में संचालित सभी आगनबाड़ी केंद्र के खराब चापाकल को ठीक करने के लिए पत्र लिखा गया है, जल्द ही ठीक करा दिया जाएगा। साथ ही शौचालय को भी ठीक किया जाएगा। आंगनबाड़ी का खराब चापाकल।
https://ift.tt/qmgpAVC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply