महाराष्ट्र के सोलापुर में सीना नदी के बहाव में बह रही एक महिला को सुरक्षा बल बचा लिया. रेस्क्यू का यह वीडियो सामने आया है. घटना शनिवार शाम की है. दक्षिण सोलापुर तालुका के वडकबल में सीना नदी के बहाव में एक महिला बह रही थी. तभी ग्राम सुरक्षा बल के युवाओं ने उसकी जान बचाई. सीना नदी के किनारे कपड़े धोते समय महिला का संतुलन बिगड़ गया और वह पानी के तेज़ बहाव में बह गई. बहते समय महिला एक कंटीली झाड़ी में फंस गई. यह सब जानकर ग्राम सुरक्षा बल के युवाओं ने बिना एक पल की देर किए अपनी जान की परवाह किए बिना उसकी जान बचाई.

from देश News in Hindi, देश Latest News, देश News https://ift.tt/4s7TWhd
via IFTTT