फेसबुक लाइव आईं PCS अधिकारी स्वाति गुप्ता:बोलीं- जिसको मुझसे मिलना है, वो 30 दिन तक पोस्ट शेयर करे; उसके साथ फोटो खिंचवाऊंगी

लखनऊ के पंचायती राज विभाग में तैनात 2017 बैच की PCS अधिकारी स्वाति गुप्ता फेसबुक पर लाइव आईं। उन्होंने इस दौरान कहा कि जो मुझसे मिलता है उसके पोस्ट फेसबुक और इंस्टाग्राम पर शेयर करती हूं। जिसको मुझसे मिलना है, वो 30 दिन तक पोस्ट शेयर करे। उसके साथ फोटो खिंचवाऊंगी। लाइव पर आए कमेंट का जवाब देते हुए उन्होंने कहा- मेरी सुंदरता का राज मेरे मम्मी-पापा हैं। मेरे पापा ज्यादा ही सुंदर हैं। वह अपनी जवानी के दिनों में बहुत सुंदर-गोरे थे। काफी लंबे-चौड़े हैं। इस दौरान स्वाति अपने सूट का बटन बंद करने लगती हैं। इस लाइव पर कई लोग उन्हें कमेंट कर रहे हैं तो कुछ लोगों ने ट्रोल करना भी शुरू कर दिया। लाइक-शेयर करने पर ‘मुलाकात’ का वादा लाइव वीडियो में स्वाति गुप्ता लोगों से कहती हैं कि अगर 30 दिन तक लगातार लाइक और शेयर करेंगे तो वह उन्हें मिलने के लिए बुलाएंगी। इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। कई यूजर्स ने लिखा कि सरकारी सेवा में रहते हुए ऐसा पब्लिक इंट्रैक्शन प्रोफेशनल एथिक्स के खिलाफ है। वहीं, कुछ लोगों ने इसे पब्लिक कनेक्ट का नया तरीका बताया। सोशल मीडिया एक्टिव PCS अफसरों पर फिर शुरू हुई बहस यह पहली बार नहीं है जब किसी सिविल सेवक का वीडियो चर्चा में आया हो। पिछले दिनों भी कई PCS और IAS अफसरों के रील बनाने और सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने को लेकर बहस छिड़ी थी। आलोचकों का कहना है कि अधिकारी काम से ज्यादा सोशल मीडिया पर समय दे रहे हैं। एकेडमिक से लेकर एडमिनिस्ट्रेशन तक की चमकदार जर्नी स्वाति गुप्ता 2017 बैच की PCS अधिकारी हैं और वर्तमान में पंचायती राज विभाग में एक्जीक्यूटिव ऑफिसर के पद पर तैनात हैं। उनकी जिम्मेदारी पंचायत बजट, खर्च और निर्माण कार्यों की निगरानी करना है। स्वाति ने पहले ही प्रयास में UPPSC पास कर लिया था। शिक्षक पिता की प्रेरणा, नवोदय से लेकर दिल्ली तक की पढ़ाई स्वाति गुप्ता के पिता चित्रा कुमार शिक्षक हैं, जिन्होंने उन्हें पढ़ाई में हमेशा प्रेरित किया। उन्होंने स्कूली शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय से की और 12वीं साइंस स्ट्रीम से पास की। इसके बाद विद्या कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से बीटेक (कंप्यूटर साइंस) और दिल्ली के इंदिरा गांधी दिल्ली तकनीकी महिला विश्वविद्यालय से एमटेक (कंप्यूटर एंड इंफॉर्मेशन सिस्टम सिक्योरिटी) किया। दो बार PCS, एक बार UPSC मेन्स पास की स्वाति गुप्ता ने 2017 और 2018 में दो बार PCS पास किया। इसके अलावा उन्होंने UPSC मेन्स क्लियर किया लेकिन इंटरव्यू में चयन नहीं हुआ। साथ ही उन्होंने PGT कंप्यूटर साइंस, IB असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर, RPSC प्रशासनिक सेवा, मंडी इंस्पेक्टर और PCS फॉरेस्ट ऑफिसर परीक्षा भी पास की हैं। स्वाति गुप्ता ने इंटरव्यू में कहा था कि अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और मोटिवेशनल स्पीकर बीके शिवानी उनकी प्रेरणा स्रोत हैं।

Read More

Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर