भोगनीपुर के सरकारी स्कूल में बार-बालाओं का अश्लील डांस:प्रधान पति और कोटेदार ने लगाए ठुमके, डीएम ने नोटिस भेजा
गांव के भविष्य को संवारने के लिए बने शिक्षा के मंदिर में उस वक्त अश्लीलता का तांडव देखने को मिला जब सूरज ढलते ही प्राथमिक विद्यालय रंगीनियों का अड्डा बन गया। मामला मूसानगर थाना क्षेत्र के गांव क्योटरा बांगर का है, जहां हाल ही में बाढ़ की तबाही झेल चुके ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर को बारबालाओं के डांस से गूंजा दिया। गांव के नन्हे-मुन्ने बच्चे जहां दिन में इसी स्कूल में पढ़ाई करने आते हैं, वहीं रात ढलते ही उसी मंच पर फूहड़ गानों की धुन पर बारबाला नाचती रही और भीड़ तालियां पीटती रही। सूत्रों की मानें तो इस आयोजन में गांव के कई संभ्रांत लोग मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि कार्यक्रम में प्रधान पति, कोटेदार पति समेत कई प्रभावशाली लोग भी शामिल हुए और देर रात तक माहौल रंगीन बना रहा। गांव में शिक्षा का मंदिर जहां ज्ञान और संस्कार बांटने का स्थान होना चाहिए, वहां इस तरह की अश्लीलता ने समाज को शर्मसार कर दिया। लोगों का कहना है कि हाल ही में आई बाढ़ से पूरा गांव तबाह हो गया था, लेकिन इसके बावजूद शिक्षा के नाम पर बनी इमारत को इस तरह के आयोजनों में बदल देना निंदनीय है। फिलहाल, कार्यक्रम तो सफल रहा इसमें शामिल लोगों ने जमकर मौज-मस्ती की। लेकिन ये कार्यक्रम कई सवाल खड़े कर गया हालांकि, ग्रामीणों में इस घटना को लेकर अब दो राय देखने को मिल रही है। एक तरफ कुछ लोग इसे ‘मनोरंजन’ मानते हैं, तो दूसरी तरफ बड़ी संख्या में लोग इसे बच्चों के भविष्य और सामाजिक परिवेश के लिए खतरनाक बता रहे हैं। पूरे मामले में पुलिस ने FIR दर्ज करते हुए कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया हैं, वही मामले में डीएम कानपुर देहात कपिल सिंह ने रिपोर्ट तलब की है रिपोर्ट आने के बाद सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply