भास्कर न्यूज | समेली समेली प्रखंड के मुरादपुर पंचायत अंतर्गत अवधेश नगर भदैया टोला गांव में सोमवार की मध्य रात्रि भीषण अगलगी की घटना में एक घर पूरी तरह जलकर राख हो गया। इस हादसे में चार मवेशी बुरी तरह झुलस गए, जबकि एक बछड़े की जलकर मौके पर ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अवधेश नगर वार्ड संख्या 4 निवासी प्रसादी मंडल के घर में आग लग गई। घटना के बाद पीड़ित परिवार में मातम का माहौल है। ठंड से बचाव के लिए घर के सामने मवेशियों के बथान के पास अलाव जलाया गया था। देर रात करीब 12 बजे अलाव से उठी चिंगारी अचानक पास के घर में जा गिरी, जिससे आग लग गई। कुछ ही पलों में आग ने विकराल रूप ले लिया और पूरा घर इसकी चपेट में आ गया।अगलगी की इस घटना में घर में रखा कपड़ा, बर्तन, अनाज सहित अन्य घरेलू सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि मवेशी भी उससे बच नहीं सके। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची। इसके साथ ही स्थानीय ग्रामीणों ने भी कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया।सूचना मिलने के बाद अंचल कार्यालय से राजस्व अधिकारी मिथुन कुमार सिंह एवं पशु चिकित्सा पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह घटनास्थल पर पहुंचे।
https://ift.tt/CDWO4XA
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply