प्रखंड क्षेत्र के नंदिनी भुइयां स्थान के समीप निर्माणाधीन ताजपुर बख्तियारपुर फोरलेन में अंडरपास निर्माण की मांग को लेकर मंगलवार को ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य बाधित कर दिया। इस दौरान करीब डेढ़ घंटे तक फोरलेन का कार्य ठप रहा। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे निर्माण कंपनी के परियोजना प्रबंधक ने उग्र ग्रामीणों से बातचीत कर उन्हें शांत कराया। सिवैसिंहपुर, चक साहो एवं शिउरा पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों का कहना था कि यदि उक्त स्थान पर अंडरपास का निर्माण नहीं किया गया तो तीनों पंचायतों की हजारों की आबादी को आवागमन में भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण फोरलेन सड़क खेतों और गांव को जोड़ने वाली सड़कों के बीच से गुजर रही है, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका बनी हुई है। बच्चों को स्कूल आने-जाने में गंभीर परेशानी होगी। अंडरपास बनने से इन समस्याओं से राहत मिल सकती है।ग्रामीणों ने यह भी बताया कि क्षेत्र के लोग शवों के अंतिम संस्कार एवं धार्मिक अनुष्ठानों के लिए मोहनपुर प्रखंड के विभिन्न गंगा घाटों तक इसी मार्ग से जाते हैं। यदि इस स्थान पर अंडरपास का प्रावधान नहीं है तो कुशो चौक के पास बन रहे अंडरपास से उक्त स्थान को वैकल्पिक सर्विस रोड के माध्यम से जोड़ने की तत्काल व्यवस्था की जाए।इस दौरान ग्रामीणों के एक शिष्टमंडल ने डॉ. सुनील ठाकुर के नेतृत्व में परियोजना प्रबंधक मोहन सिंह से वार्ता की।
https://ift.tt/mD1PrfU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply