DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

कोढ़ा प्रखंड की पहली टीबी मुक्त पंचायत बनने पर माहेशपुर की मुखिया हेमलता देवी सम्मानित

भास्कर न्यूज| कोढ़ा कोढ़ा प्रखंड के लिए यह गौरव का क्षण रहा, जब माहेशपुर पंचायत को प्रखंड की प्रथम टीबी मुक्त पंचायत घोषित किया गया। इस उल्लेखनीय उपलब्धि पर प्रखंड विकास पदाधिकारी राज कुमार पंडित ने माहेशपुर पंचायत की मुखिया हेमलता देवी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मान स्वरूप उन्हें तांबे से निर्मित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा भी भेंट की गई। सम्मान समारोह में जिले से पहुंचे जिला इच्छामुक्त अधिकारी डॉ. अशरफ रिजवी, डब्ल्यूएचपी के कोऑर्डिनेटर कमलेश कुमार साहू, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोढ़ा के चिकित्सा प्रभारी डॉ. अमित कुमार आर्य, स्वास्थ्य प्रबंधक मुकेश कुमार सिंह, माहेशपुर पंचायत के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अजय कुमार, पंचायत प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। कार्यक्रम में अनीता देवी, लक्ष्मी देवी, तारा देवी सहित कई महिला स्वास्थ्य कर्मी और जनप्रतिनिधियों की भी गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि माहेशपुर पंचायत को टीबी मुक्त बनाने में मूसापुर निवासी स्वैच्छिक कार्यकर्ता महेश मालदार का अहम योगदान रहा। उनके निरंतर प्रयास, जनजागरूकता अभियान और सामुदायिक सहभागिता के चलते पंचायत को यह सफलता हासिल हो सकी। इस अवसर पर इच्छा इकाई कोढ़ा के वरीय क्षय पर्यवेक्षक रवि कुमार ने कहा कि मिशन सहयोग के तहत आने वाले दिनों में कोढ़ा प्रखंड की अन्य पंचायतों को भी चरणबद्ध तरीके से टीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्य कर्मियों और आम जनता के सहयोग की आवश्यकता है। प्रखंड विकास पदाधिकारी राज कुमार पंडित ने कहा कि माहेशपुर पंचायत ने पूरे प्रखंड के लिए एक मिसाल पेश की है। यदि इसी तरह प्रशासनिक सहयोग और जनभागीदारी बनी रही, तो जल्द ही कोढ़ा प्रखंड की सभी पंचायतों को टीबी मुक्त बनाया जा सकेगा। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी लोगों ने अभियान को आगे बढ़ाने और स्वस्थ समाज के निर्माण का संकल्प लिया।


https://ift.tt/7YjDeXq

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *