सिटी रिपोर्टर | वीरपुर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय बेगूसराय द्वारा वीरपुर में आयोजित श्रीमद्भागवत गीता यज्ञ को लेकर मंगलवार को कुंवारी कन्याओं द्वारा भव्य कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा कथा स्थल से प्रारंभ होकर वीरपुर के प्रमुख चौक चौराहों का भ्रमण करते हुए कथा स्थल पहुंच कर समाप्त हुआ। कलश यात्रा का नेतृत्व ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी कंचन दीदी कर रही थीं। इस दौरान ढोल नगाड़े व रथ यात्रा के साथ लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। पहली बार इस तरह का आयोजन होने से श्रद्धालुओं में बेहद खुशी देखी जा रही है। बताया गया कि 16 से 20 दिसंबर तक दोपहर 2 बजे से 5 बजे शाम तक कथा वाचिका ब्रह्माकुमारी राजयोगिनी कंचन दीदी द्वारा प्रवचन किया जायेगा। वहीं स्वर्णिम भारत, नवनिर्माण व आध्यात्मिक चित्र प्रदर्शनी 17 दिसंबर से प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक लगाई जाएगी।
https://ift.tt/h5dq3w4
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply