ग्रेटर नोएडा में युवक को मिला मशरूम की जगह चिकन:जोमैटो से किया था ऑर्डर, थाने में शिकायत दर्ज
ग्रेटर नोएडा में एक शाकाहारी युवक को ऑनलाइन फूड ऑर्डर में धोखा मिला। सेक्टर डेल्टा 2 निवासी संदीप ने जोमैटो के जरिए केलिफोर्निया बर्रिटो से डाइट मशरूम मंगाया। खाने के दौरान उन्हें कुछ अलग महसूस हुआ। जांच करने पर पता चला कि मशरूम की जगह चिकन डिश भेजी गई थी। संदीप ने बताया कि वह पूर्ण शाकाहारी हैं और पहले भी कई बार इसी रेस्टोरेंट से मशरूम मंगवा चुके हैं। युवक ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने रेस्टोरेंट और फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म पर धार्मिक भावनाओं से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई गई है। साथ ही खाद्य सुरक्षा विभाग को भी इसकी जानकारी दी जाएगी। संदीप ने इस गलती के लिए उचित कार्रवाई की मांग की है।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply