रावतपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर इलाके में पुरानी रंजिश के चलते इलाके के दबंगों ने मिलकर एक युवक पर चापड़ से हमला बोल दिया। युवक रक्तरंजित हालत में किसी तरह से भागकर उसने अपनी जान बचाई। वहीं, इलाके के लोगों को आते देख दबंग मौके से भाग निकले। वहीं, रावतपुर पुलिस ने देर रात आनन फानन में दूसरे पक्ष से तहरीर लेकर घायल के खिलाफ ही रंगदारी और लूट जैसी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया, जोकि रिजेंसी हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा हैं। मेडिकल स्टोर पर गया था दवा लेने केशवपुर निवासी नीलम सिंह चंदेल ने बताया कि शनिवार रात करीब 9 बजे बेटे अभिजीत सिंह चंदेल (22) पुत्र अनिल सिंह चंदेल को दवा लेने के लिए भेजा था। घर से करीब 1 किलो मीटर दूर मां मेडिकल स्टोर पर दवा लेने गया था। मेडिकल स्टोर संचालक अमर सिंह से किसी बात पर विवाद शुरू हुआ, इसके बाद वहां पर बैठे अमर और उसके भाई विजय सिंह, प्रिंस राज श्रीवास्तव और निखिल ने मिलकर बेटे पर चापड़ से हमला कर दिया। पेट की आंते निकाली बाहर, काट लिया अंगूठा मां नीलम ने बताया कि हमलावरों में प्रिंसराज श्रीवास्तव एक अपराधिक किस्म का व्यक्ति है, जो कि खुद को अधिवक्ता बताता हैं। काकादेव थाने में रंगदारी और जमीन कब्जाने का मुकदमा भी दर्ज हैं। इस कारण उसे डिबार भी किया जा चुका हैं। इन सभी लोगों ने चापड़ से पहले सिर पर हमला किया, जिसके चलते उसके 14 से अधिक टांके आए हैं। वहीं, पेट पर ऐसा वार किया कि सारी आंते बाहर आ गई। हाथ का एक अंगूठा और एक उगली भी काट दी। पुलिस ने घायल के खिलाफ दर्ज किया मुकदमा एक तरफ अभिजीत सिंह शहर के रीजेंसी हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा हैं तो वहीं, रावतपुर पुलिस ने कुछ ही घंटों के अंदर मेडिकल स्टोर संचालक अमर सिंह के भाई विजय सिंह की तहरीर पर अभिजीत के खिलाफ ही रंगदारी और मारपीट जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
https://ift.tt/AyaMIvS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply