गोरखपुर मेले से लौट रहे ड्राइवर से लूट:हलियापुर में बदमाशों ने तमंचे के बट से किया हमला, मोबाइल और सामान लूटा
सुल्तानपुर के हलियापुर कस्बे में रविवार तड़के एक पिकअप ड्राइवर से लूट की वारदात सामने आई है। शिवरतनगंज के लवली गांव निवासी शिवप्रसाद गोरखपुर मेले में जनरेटर सप्लाई का काम कर रहे थे। वह लखनऊ से एक जनरेटर लेकर गोरखपुर जा रहे थे। रात करीब 1 बजे हलियापुर में एक्सप्रेस वे के घुमावदार मोड़ पर गाड़ी में तकनीकी खराबी आ गई। शिवप्रसाद गाड़ी को साइड में लगाकर पिकअप में ही सो गए। सुबह करीब 3 बजे एक पुरानी स्विफ्ट डिजायर से उतरे चार बदमाशों ने उन्हें जगाया। बदमाशों ने पैसों की मांग की और गाड़ी की तलाशी लेने लगे। जब शिवप्रसाद ने पैसे न होने की बात कही तो बदमाशों ने तमंचे की बट से उनके सर पर वार कर दिया। इस हमले में उनका सर फट गया और खून बहने लगा। बदमाशों ने उनका मोबाइल, चार्जर और गाड़ी में रखे औजार लूट लिए। होश आने पर शिवप्रसाद ने गाड़ी मालिक अनिल चौरसिया को सूचना दी। सुबह 5 बजे मौके पर पहुंचे मालिक ने थाना जाने से मना कर दिया। स्थानीय लोगों के कहने पर वे शिवप्रसाद को जगदीशपुर ले गए, जहां गाड़ी की मरम्मत के साथ निजी अस्पताल में इलाज कराने की बात कही। पिकअप पर मुख्यमंत्री कार्यहेतु का स्टीकर लगा था।
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply