बाइक सवार चेन स्नेचरों ने स्कूटी पर मारी लात, मौत…VIDEO:बदमाशों ने झपट ली थी चेन, चोर-चोर चिल्लाते हुए पीछा किया
लखनऊ में बदमाशों ने एक व्यवसायी की चेन झपट ली। इसके बाद व्यवसायी ने चोर-चोर चिल्लाते हुए अपनी स्कूटी MS पीछा कर लिया। बदमाश ये देखकर धीरे हुए और व्यवसायी को पीछे आने दिया। कुछ दूर चलकर व्यवसायी की स्कूटी पर लात मार दी जिससे वह गिरे और ऑन स्पॉट उनकी मौत हो गई। घटना गुडंबा थानाक्षेत्र के जानकीपुरम गार्डन में शनिवार को हुई। बाइक सवार बदमाशों ने व्यवसायी अतुल कुमार जैन (42) की चेन छीनी। इसके बाद उनके साथ ऐसी वारदात की। अतुल स्कूटी से उछलकर सड़क किनारे खड़ी पिकअप के नीचे चले गए और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पुलिस की 3 टीमें बदमाशों की तलाश में लगी हैं। 2 तस्वीरें देखिए… 500 मीटर तक पीछा कर पाए थे जानकीपुरम गार्डन निवासी अतुल जैन एवी सर्विसेज नाम से कूरियर और ट्रैवल्स कंपनी चलाते थे। सुबह 6:30 बजे वह स्कूटी से घर लौट रहे थे। चार नंबर चौराहे के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने झपट्टा मारकर उनकी सोने की चेन लूट ली। अतुल ने शोर मचाते हुए बदमाशों का पीछा किया। करीब पांच सौ मीटर तक स्कूटी से पीछे लगे रहे। तभी बदमाशों ने उनकी स्कूटी में लात मार दी। अतुल 10 फीट दूर खड़ी पिकअप से टकरा गए। उनकी स्कूटी 50 मीटर तक घिसटती चली गई। चेन गायब, हत्या का मुकदमा कराएंगे दर्ज भाई आशीष ने बताया कि अतुल सुबह घर से 3 तोले की चेन पहनकर निकले थे। हादसे के बाद चेन गायब है। आलोक जैन (चाचा) का कहना है कि पहले सड़क हादसे में मौत का केस दर्ज कराया गया, लेकिन वायरल वीडियो से साफ है कि यह साधारण एक्सीडेंट नहीं, बल्कि हत्या है। दूसरी तहरीर देकर हत्या की एफआईआर दर्ज कराएंगे। स्थानीय लोगों का आरोप है कि सुबह के वक्त पुलिस गश्त न होने से अपराधी बेखौफ हैं। अगर गश्त होती तो इतनी बड़ी वारदात कर बदमाश यूं भाग नहीं पाते। इस मामले में डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने बताया- तीन टीमें बनाई गई हैं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फुटेज में जो तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर कार्रवाई होगी। पीछे चल रहे दो और युवकों की भी तलाश की जा रही है। ———————– ये खबर भी पढ़िए… लखनऊ में थार ने 8 को रौंदा, 2 की मौत : एक की 7 महीने पहले हुई थी शादी, पत्नी गर्भवती; 6 की हालत गंभीर लखनऊ में 100 की स्पीड में बेकाबू थार ने ई-ऑटो को टक्कर मार दी। हादसे में 2 युवकों की मौके पर मौत हो गई। 6 की हालत नाजुक बनी हुई है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ई-ऑटो सवार लोग सड़क पर छिटककर तड़पने लगे। (पूरी खबर पढ़िए)
Source: उत्तरप्रदेश | दैनिक भास्कर
Leave a Reply