उन्नाव के बिहार थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक नाबालिग लड़की का शव जंगल में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार, बिहार थाना क्षेत्र के हुलासी खेड़ा मजरा कुतुबपुर निवासी देशराज रैदास की लगभग 14 वर्षीय बेटी पायल सुबह करीब सात बजे शौच के लिए घर से निकली थी। काफी देर तक वापस न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। दोपहर करीब 12 बजे गांव के एक युवक ने परिजनों को सूचना दी कि बबूल के जंगल में एक लड़की का शव पड़ा है। मौके पर पहुंचने पर परिजनों ने शव की पहचान पायल के रूप में की। उसका गला दुपट्टे से कसा हुआ था। परिजनों ने तत्काल डायल 112 और स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर बिहार थाना पुलिस, सीओ बीघापुर बारा सगवर और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा। रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।
https://ift.tt/R4fubvD
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply