DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

भाजपा विधायक ने लात मारकर उखाड़ी डेढ़ करोड़ की सड़क:XEN और JE को बुलाया, कहा- लिखकर दो, रोड एक बारिश झेल पाएगी

सुल्तानपुर में 1 करोड़ 53 लाख रुपए की लागत से बन रही सड़क को बीजेपी विधायक राजेश गौतम ने पैर से उखाड़ दिया। शिकायत मिलने पर भाजपा विधायक राजेश गौतम मंगलवार को सड़क की क्वालिटी चेक करने पहुंचे थे। जब उन्होंने पैर को सड़क पर रगड़ा तो बजरी बाहर आने लगी, इस पर विधायक गुस्सा हो गए। विधायक ने सिंचाई विभाग के एक्सईएन और जेई को मौके पर बुलाया। उन्हें सड़क दिखाई। क्वालिटी को लेकर नाराजगी जाहिर की। एक्सईएन ने भी स्वीकार किया सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा गया। विधायक ने मामले की शिकायत डीएम कुमार हर्ष से की है। मामला कादीपुर विधानसभा क्षेत्र के फूलपुर रजवाहा का है। अब जानिए पूरा मामला… दरअसल, बहोरापुर से भीलमपुर तक 10 किलोमीटर तक सड़क का निर्माण होना है। बहोरापुर से कटघरा तक काम पूरा हो चुका है। 2 किलोमीटर तक सड़क बनाई गई है। मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने विधायक राजेश गौतम को फोन कर सड़क निर्माण में खराब गुणवत्ता की शिकायत की थी। इसके बाद विधायक दोपहर 3 बजे के बाद मौके पर पहुंचे। यहां जेई पवन कुमार वर्मा और ठेकेदार पहले से मौजूद थे। लिखकर दो- एक बरसात सड़क चल जाएगी विधायक ने जैसे ही सड़क पर पैर को रगड़ा। बजरी डामर से अलग होने लगी। यह देखकर विधायक नाराज हो गए। मौके पर मौजूद अफसरों से कहा ये क्या सड़क बनाई है। विधायक ने जेई और ठेकेदार से कहा- लिखकर दे दो, एक बरसात सड़क चल जाएगी, हम वापस चले जाएंगे, लेकिन ये जो निर्माण हुआ है, ये 20 दिन नहीं चलेगा। तुम सब पर कार्रवाई कराएंगे। विधायक ने मौके से ही एक्सईएन को फोन कर बुलाया। लगभग डेढ़ घंटे तक विधायक ने यहां पड़ताल की। विधायक राजेश गौतम ने बताया- मामले से डीएम कुमार हर्ष को अवगत करा दिया गया है। जांच कराई जाएगी और दोषियों पर कार्रवाई होगी। इस सड़क के बन जाने से लगभग 50 गांवों को सीधा लाभ मिलेगा। यह सड़क सूरापुर से हलियापुर बलिया राजमार्ग पर स्थित कैथी जलालपुर चौराहे को जोड़ती है, जिससे स्थानीय और दूर के सफर आसान हो जाएंगे। —————————————— ये खबर भी पढ़ें बृजभूषण को गिफ्ट में डेढ़ करोड़ का घोड़ा मिला, VIDEO:कीमत सुनकर ठहाका लगाया, कहा- यार, हम तो पागल हो जाएंगे बाहुबली बृजभूषण सिंह लग्जरी लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। अब डेढ़ करोड़ रुपए का घोड़ा भी उनकी अस्तबल की शान बढ़ा रहा है। इसे उन्होंने खरीदा नहीं, बल्कि गिफ्ट में मिला है। गिफ्ट देने वाले सांसद बेटे करण भूषण सिंह के दोस्त हैं। पूरी खबर पढ़ें


https://ift.tt/64mFnMR

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *