गयाजी के बुनियादगंज थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर सोमवार को गोलीबारी हुई। इस मामले में पुलिस ने अंचलाधिकारी के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। घटना मानपुर इलाके में जोड़ा मस्जिद के पास हुई थी। दो गुट जमीन के एक टुकड़े के लिए आमने-सामने आ गए। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों ओर से फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया था। गोलीबारी में दो लोग घायल हो गए। अंचलाधिकारी मानपुर सुबोध कुमार ने बताया कि 15 दिसंबर को सरेआम दिन दहाड़े जमीन विवाद को लेकर झड़प और फायरिंग की सूचना मिली। सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। 8 खोखा और 5 जिंदा कारतूस बरामद जांच में सामने आया कि गोलीबारी में शिवम कुमार और परवेज आलम उर्फ राजू घायल हुए हैं। दोनों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मानपुर ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर दोनों को एसकेएमसीएच गया रेफर किया गया, जहां इलाज जारी है। पुलिस ने घटनास्थल से 8 खोखा और 5 जिंदा कारतूस बरामद किया है। जिस जमीन को लेकर विवाद हुआ, वह जोड़ा मस्जिद के पश्चिम मजार के पास स्थित है। यह जमीन पुराने खाता और प्लॉट नंबर से दर्ज है और करीब 3 एकड़ 64 डिसमिल रकबा की बताई जा रही है। जमीन को लेकर एजाज मैनपुरी और परवेज आलम के बीच पुराना विवाद है, जो फिलहाल न्यायालय में विचाराधीन है। आरोप है कि विवादित जमीन को एक पक्ष ने लीज पर देकर कब्जा कराने की कोशिश की। इसी दौरान दूसरे पक्ष ने विरोध किया और बात गोलीबारी तक पहुंच गई। पुलिस के अनुसार दोनों पक्ष संगठित तरीके से जमीन पर अवैध कब्जे की कोशिश करते रहे हैं। घटना से इलाके में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई और विधि-व्यवस्था की स्थिति बिगड़ी। बुनियादगंज थाना पुलिस ने नामजद 10 आरोपियों समेत 5-7 अज्ञात लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस अब आरोपियों की गिरफ्तारी और पूरे मामले की गहन जांच में जुट गई है।
https://ift.tt/VsA8FRK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply