दरभंगा के गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र में जल-जमाव की समस्या के समाधान को लेकर विधायक सुजीत कुमार ने बिरौल अनुमंडल मुख्यालय स्थित सभागार में मीटिंग की। जल संसाधन विभाग के लघु जल सिंचाई और जल-निकासी विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में क्षेत्र की जल-निकासी व्यवस्था, सिंचाई सुविधाओं और तटबंध सुरक्षा पर विस्तृत चर्चा की गई। विधायक सुजीत कुमार ने बताया कि गौड़ाबौराम क्षेत्र में जल-जमाव की समस्या को स्थायी रूप से खत्म करने के लिए चार नए चैनलों के निर्माण का प्रस्ताव तैयार किया गया है। इन चैनलों के लिए लगभग 10 करोड़ रुपए की भूमि अधिग्रहण की आवश्यकता होगी, जबकि 35 से 40 करोड़ रुपए की लागत से मौजूदा चैनलों का पुनर्जीवन और नए चैनलों का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शीघ्र पूरी कर बजट से पहले एग्रीमेंट तैयार किया जाएगा, ताकि जून, जुलाई-अगस्त तक कार्य प्रारंभ हो सके। निजी नलकूप योजना पर भी चर्चा बैठक में लघु जल सिंचाई विभाग की ओर से निजी नलकूप योजना पर भी चर्चा हुई। योजना के तहत विधानसभा क्षेत्र में 40 से 50 नलकूप लगाए जाएंगे, जिससे किसानों को सिंचाई में सुविधा मिलेगी। इसके अलावा 5 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल वाले जलाशयों, पोखरों और तालाबों को जल-जीवन-हरियाली मिशन में शामिल करने के लिए सूची तैयार कर विभाग को सौंपने का निर्णय लिया गया। विधायक ने तटबंधों की सुरक्षा का मुद्दा भी उठाया। उन्होंने कहा कि कुछ स्थानों पर किसान जेसीबी मशीन से तटबंध की कटाई कर देते हैं, जिससे तटबंध कमजोर हो जाते हैं। इस पर विभागीय अधिकारियों ने निगरानी बढ़ाने और अनधिकृत काम पर रोक लगाने का आश्वासन दिया। विधायक सुजीत कुमार ने कहा कि इन योजनाओं के सफल क्रियान्वयन से गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र में जल-जमाव की समस्या का स्थायी समाधान होगा और किसानों को बेहतर सिंचाई सुविधा मिलेगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि निर्धारित समय सीमा में सभी कार्य पूरे कर क्षेत्र के विकास को नई गति दी जाएगी। बैठक में लघु जल सिंचाई विभाग के कार्यपालक अभियंता सुबोध सक्सेना, मिनाक्षी भारती, जल-जमाव से संबंधित एसी अरशद अबरार, कार्यपालक अभियंता सूरज कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।
https://ift.tt/D3FnQ1k
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply