खगड़िया जिले के मानसी प्रखंड में प्लस पोलियो अभियान का शुभारंभ किया गया। मानसी के बीडीओ राजीव कुमार, सीओ मो. आमिर हुसैन और सीएचसी प्रभारी डॉ. राजीव रंजन कुमार ने चकहुसैनी में संयुक्त रूप से इस अभियान की शुरुआत की। बीडीओ राजीव कुमार ने बताया कि मानसी प्रखंड में यह प्लस पोलियो अभियान 16 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चलेगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे अपने बच्चों को पोलियो की दो बूंद दवा अवश्य पिलाएं, ताकि उन्हें कई बीमारियों से बचाया जा सके। मंगलवार को प्रखंड स्तरीय सभी पदाधिकारियों ने बारी-बारी से उपस्थित बच्चों को दो बूंद दवा पिलाकर आम लोगों को जागरूक किया। इस दौरान जीविका बीपीएम घनश्याम दीनबंधु, आपूर्ति पदाधिकारी आनंद गौतमी सिंघल, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी सौंदर्य लाल बाबुल भारती, सांख्यिकी पदाधिकारी श्याम कुमार, प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी और बीसीएम सचिन कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। बीडीओ ने दवा पिलाकर भारत को पोलियो मुक्त बनाए रखने के लिए क्षेत्रवासियों से सहयोग का अनुरोध किया।
https://ift.tt/AmbIL9s
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply