राज नगर प्रखंड टीपीसी भवन में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अर्चना कुमारी की अध्यक्षता में आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों, चाहे उनकी आय कितनी भी हो, और गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने पर जोर दिया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. निरंजन जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य में डाटा ऑपरेटर, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका और आशा कार्यकर्ताओं को शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के पूर्ण सहयोग से प्रखंड के डाटा ऑपरेटरों द्वारा कार्ड बनाए जाएंगे। बैठक में इस प्रक्रिया पर गहन विचार-विमर्श किया गया ताकि आयुष्मान कार्ड बनाने के लक्ष्य को सफलतापूर्वक प्राप्त किया जा सके। इसका उद्देश्य अधिक से अधिक पात्र लोगों तक स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ पहुंचाना है। इस अवसर पर बीपीआरओ पूजा कुमारी, हेल्थ मैनेजर प्रेमचंद मिश्रा, प्रधान लिपिक अविनाश कुमार और बीसीएम विजेंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे।
https://ift.tt/XdZh9MN
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply