कैमूर के मोहनिया थाना क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। भरखर गांव के काली स्थान के समीप रॉन्ग साइड से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने ऑटो रिक्शा में टक्कर मार दी, जिससे ऑटो सवार महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतका की पहचान मोहनिया थाना क्षेत्र के दसौती गांव निवासी अमरजीत खरवार की पत्नी ज्ञानती देवी (30) के रूप में हुई है। परिजन ने बताया कि ज्ञानती देवी अपने भाई के सड़क हादसे में घायल होने की सूचना मिलने के बाद उसे देखने के लिए अपने मायके कोचस थाना क्षेत्र के गुड़िया गांव जा रही थीं। ऑटो रिक्शा पर सवार होकर मोहनिया बस पकड़ने निकली थीं वह अपने गांव से ऑटो रिक्शा पर सवार होकर मोहनिया बस पकड़ने निकली थीं। रामगढ़–मोहनिया पथ पर भरखर गांव के काली स्थान के पास पहुंचते ही रॉन्ग साइड से आ रहे अज्ञात वाहन ने उनके ऑटो को टक्कर मार दी। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया हादसे के बाद स्थानीय लोगों की मदद से महिला को मोहनिया रेफरल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मोहनिया थाना पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतका के दो छोटे बेटे हैं, जिनकी उम्र 12 और 7 साल है। इस हादसे के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ है।
https://ift.tt/eKLvgx8
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply