भागलपुर पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत छठे चरण में 101 लोगों को उनके चोरी हुए मोबाइल फोन वापस लौटाए। इन सभी मोबाइल फोन की कुल अनुमानित कीमत करीब 21 लाख रुपए बताई जा रही है। मोबाइल वापस पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सिटी एसपी शुभांक मिश्रा ने मोबाइल धारकों को उनके फोन सौंपे। उन्होंने बताया कि गुम और चोरी हुए मोबाइल फोन की बरामदगी के लिए जिले स्तर पर विशेष तकनीकी टीम गठित की गई है, जो लगातार IMEI ट्रैकिंग और अन्य तकनीकी माध्यमों से जांच कर रही है। इसी निरंतर प्रयास का नतीजा है कि बड़ी संख्या में मोबाइल फोन बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों तक पहुंचाया जा सका। मोबाइल फोन आज आम आदमी की जरूरत सिटी एसपी ने कहा कि मोबाइल फोन आज आम आदमी की जरूरत बन चुका है। इसमें जरूरी दस्तावेज, बैंकिंग, निजी जानकारी और संपर्क नंबर होते हैं। मोबाइल खो जाने पर लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पुलिस का प्रयास है कि ऐसे मामलों में पीड़ितों को जल्द राहत दी जाए। ऑपरेशन मुस्कान के तहत आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। पुलिस की कार्यशैली की जमकर सराहना की मोबाइल पाकर लाभुकों ने भागलपुर पुलिस की कार्यशैली की जमकर सराहना की। सबौर की रहने वाली शीला कुमारी ने बताया कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि उनका खोया मोबाइल वापस मिल पाएगा। शाहकुंड निवासी शिवम कुमार ने कहा कि पुलिस की इस पहल से आम लोगों का भरोसा मजबूत हुआ है। कार्यक्रम के दौरान मौजूद अन्य मोबाइल धारकों ने भी पुलिस को धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसे अभियानों से अपराधियों में डर और आम जनता में सुरक्षा का भाव बढ़ता है।
https://ift.tt/YcQUXdw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply