समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत खजूरी पंचायत के बलभद्रपुर खजूरी गांव में एक 24 वर्षीय युवक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया है। यह शव मंगलवार को खजूरी पंचायत के महाबलीपुर स्थित पैक्स गोदाम के पास मिला। घर से कुछ दूरी पर मिला शव, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल मृतक की पहचान खजूरी गांव निवासी गणेश ठाकुर उर्फ मुन्ना के छोटे पुत्र राजन कुमार के रूप में हुई है। राजन पिछले कई वर्षों से बिजली विभाग में मानव बल के रूप में कार्यरत था। परिजनों ने बताया कि राजन प्रतिदिन फील्ड का काम खत्म कर घर लौट आता था। सोमवार रात उसने फोन पर घर लौटने की बात कही थी, लेकिन वह नहीं पहुंचा। मंगलवार सुबह घर से करीब 400 मीटर की दूरी पर उसका शव मिला, जिसके पास उसकी बाइक भी पड़ी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा सूचना मिलने पर कल्याणपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेज दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। अपर थाना प्रभारी दीपक कुमार झा ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। परिजनों द्वारा आवेदन दिए जाने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
https://ift.tt/cmB1Vgx
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply