पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर संभल में कल विरोध प्रदर्शन होगा। इस प्रदर्शन में अधिवक्ता हड़ताल पर रहेंगे, जिसके चलते पूरा बाजार भी बंद रहेगा। अधिवक्ताओं ने व्यापारियों से सहयोग की अपील की है। यह निर्णय मंगलवार को संभल कोतवाली क्षेत्र के मुंसिफ कोर्ट के बार कक्ष में हुई अधिवक्ताओं की बैठक में लिया गया। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद हाईकोर्ट की बेंच स्थापित करने की मांग को लेकर आंदोलन को तेज करने का फैसला किया गया है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संघर्ष समिति के आह्वान पर संभल के ज़िला बार सभागार में अधिवक्ताओं, व्यापारियों और विभिन्न सामाजिक संगठनों की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई थी। इस बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि 17 दिसंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में एक साथ बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। विभिन्न वक्ताओं ने बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश एडवोकेट संघर्ष समिति लंबे समय से हाईकोर्ट बेंच की मांग कर रही है। यह मांग किसी एक वर्ग या जिले तक सीमित नहीं है, बल्कि पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जनता से जुड़ी है। आगरा, मेरठ, संभल और मुरादाबाद जैसे जिलों से इलाहाबाद जाकर मुकदमों की पैरवी करना आम लोगों के लिए समय और धन की बर्बादी के साथ-साथ कई अन्य परेशानियां भी पैदा करता है। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद इस्लाम एडवोकेट ने जानकारी दी कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश संघर्ष समिति ने हाईकोर्ट की स्थापना की मांग को लेकर 22 जिलों में प्रदर्शन का आह्वान किया है। उन्होंने बताया कि सभी अधिवक्ता हड़ताल पर रहेंगे और व्यापारिक एवं सामाजिक संगठनों का सहयोग लिया गया है। यह प्रदर्शन एडीएम कोर्ट पर किया जाएगा और मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपा जाएगा।
https://ift.tt/GqgcQsy
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply