फिरोजाबाद में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) सत्रोहन वैश्य ने मंगलवार को जिला मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। उन्होंने कॉलेज में उपलब्ध स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया और मरीजों को बेहतर तथा समयबद्ध इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सीडीओ ने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता में निरंतर सुधार पर विशेष जोर दिया। निरीक्षण के दौरान, सीडीओ ने अस्पताल की व्यवस्थाओं, मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं, साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता और डॉक्टरों की तैनाती के संबंध में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने इस बात पर बल दिया कि आमजन को उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। सीडीओ वैश्य ने यह भी बताया कि मेडिकल कॉलेज में जल्द ही न्यूरोसर्जन और कार्डियोलॉजी विशेषज्ञ डॉक्टरों की नियुक्ति के प्रयास किए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य गंभीर बीमारियों से पीड़ित मरीजों को जिले से बाहर रेफर होने से बचाना और उन्हें यहीं बेहतर इलाज उपलब्ध कराना है। इस निरीक्षण के दौरान मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. योगेश कुमार, सीएमएस डॉ. नवीन जैन सहित अन्य वरिष्ठ चिकित्सक और स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। सीडीओ ने अधिकारियों और चिकित्सकों के साथ एक बैठक भी की, जिसमें स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस निरीक्षण के बाद, मरीजों और उनके तीमारदारों में मेडिकल कॉलेज से बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलने की उम्मीद जगी है।
https://ift.tt/ScQhGw9
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply