सीतापुर के सिधौली कोतवाली इलाके में रविवार को गोली मारकर डेयरी संचालक की हत्या के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने इस हत्याकांड में वांछित चल रहे दो हत्याभियुक्तों को गिरफ्तार कर कार्रवाई की है। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार भी बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों में सैंकी मिश्रा पुत्र स्व. रामविलास मिश्रा और अभिषेक यादव पुत्र फूलचन्द्र यादव शामिल हैं। दोनों अभियुक्त ग्राम संसारपुर, पोस्ट खंतारी, थाना बक्शी का तालाब, जनपद लखनऊ के निवासी हैं। पुलिस टीम ने दोनों को महमूदाबाद चौराहा से लखनऊ राज्य मार्ग पर गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर एक अवैध तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस व एक खोखा कारतूस बरामद किया है। मालूम हो कि बीती 14 दिसंबर 2025 को सिधौली क्षेत्र के ग्राम सदरापुर मजरा हरदोइया निवासी अनुपम यादव पुत्र सूर्यप्रकाश ने थाना सिधौली में तहरीर दी थी। तहरीर में बताया गया था कि उसके भाई राहुल यादव (उम्र करीब 25 वर्ष) की पुरानी रंजिश के चलते गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप था कि मटरू की पुत्री कोमल को लेकर चली आ रही रंजिश के कारण महेश पुत्र स्व. दुलारे, मटरू पुत्र स्व. दुलारे निवासीगण ग्राम सदरापुर मजरा हरदोइया तथा अभिषेक पुत्र अज्ञात निवासी ग्राम संसारपुर, थाना बक्शी का तालाब, लखनऊ ने एक राय होकर साजिश के तहत राहुल यादव की गोली मारकर हत्या कर दी। उक्त सूचना के आधार पर थाना सिधौली में मुकदमा दर्ज कर पुलिस द्वारा विवेचना शुरू की गई थी। साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में चालान भेज दिया है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक विजेन्द्र सिंह, निरीक्षक राममणि यादव, उपनिरीक्षक हरीशचन्द्र यादव, उपनिरीक्षक दयानन्द झा, आरक्षी प्रमोद यादव, फिरोज आलम व राजेश यादव शामिल रहे। सीओ सिधौली कपूर कुमार ने बताया कि अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास भी रहा है। जनपद में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध इसी प्रकार सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
https://ift.tt/TQ3B0fu
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply