प्रगतिशील जाट महासभा ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 123वीं जयंती धूमधाम से मनाने का फैसला किया है। यह निर्णय मंगलवार को आगरा-ग्वालियर रोड स्थित तारा पैलेस रोहता में आयोजित एक बैठक में लिया गया। महासभा के मुख्य संरक्षक यादराम वर्मा ने बताया कि जयंती समारोह में 51 बुजुर्ग किसानों को सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, 21 पूर्व सैनिकों और समाजसेवियों का भी स्वागत एवं सम्मान किया जाएगा। महासभा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह फौजदार के अनुसार, फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर मुख्य अतिथि होंगे। विशिष्ट अतिथियों में फतेहपुर सीकरी के विधायक चौधरी बाबूलाल, पूर्व मंत्री उदयभान सिंह और भाजपा के जिलाध्यक्ष प्रशांत पोनिया शामिल होंगे। पूर्व पार्षद राजेंद्र सिंह ने बताया कि चौधरी चरण सिंह ने किसानों के उत्थान के लिए महत्वपूर्ण कार्य किए थे। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवा पीढ़ी को उनके योगदान से अवगत कराना और किसानों को सम्मानित कर उन्हें समर्पित करना है। बैठक में यादराम वर्मा, प्रताप सिंह चाहर, पुरुषोत्तम फौजदार, पूर्व पार्षद राजेंद्र सिंह चाहर, मोहन सिंह सोलंकी, धर्मवीर चाहर, पूर्व कैप्टन महेश चाहर, कैप्टन ओमवीर सिंह, सुखबीर सिंह सोलंकी, सत्यवीर सिंह चाहर, चंद्रवीर सिंह नौहवार, कृपाल सिंह, गजेंद्र सिंह और जगदीश चाहर सहित कई सदस्य मौजूद रहे।
https://ift.tt/BPQiXtC
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply