मैनपुरी के औंछा थाना क्षेत्र के जसराना रोड पर स्थित दो ज्वेलर्स की दुकानों में हुई बड़ी चोरी की वारदात में पुलिस के हाथ अहम सीसीटीवी फुटेज लगा है। फुटेज में अज्ञात चोर दुकान से भारी अलमारी उखाड़कर बाहर ले जाते हुए स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहे हैं। पुलिस इस फुटेज को जांच के लिए बेहद महत्वपूर्ण मान रही है और इसके आधार पर आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है। सामने आए सीसीटीवी फुटेज में चोरों की गतिविधियां साफ नजर आ रही हैं। पुलिस का दावा है कि फुटेज के गहन विश्लेषण से जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यह चोरी की घटना बीती रात की बताई जा रही है, जिसका खुलासा सुबह दुकानों के खुलने पर हुआ। वारदात सामने आते ही इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही थाना पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंच गए। थाना प्रभारी चंद्रपाल सिंह और क्षेत्राधिकारी कुरावली सच्चिदानंद सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य जुटाए। जांच-पड़ताल के बाद पुलिस ने शाम को दोनों मामलों में रिपोर्ट दर्ज कर ली। पहली चोरी श्री साईं ज्वेलर्स एवं बर्तन भंडार में हुई। दुकान मालिक विपिन गुप्ता के अनुसार, चोरों ने शटर तोड़कर तिजोरी से लगभग 120 ग्राम सोना, जिसकी कीमत करीब 14 लाख रुपए है, लगभग 12 किलोग्राम चांदी के आभूषण, जिनकी कीमत करीब 15 लाख रुपए बताई गई है, और लगभग ढाई लाख रुपए नकद चोरी कर लिए। दूसरी घटना देव ज्वेलर्स की है। दुकान मालिक मनोज कुमार वर्मा ने बताया कि चोरों ने दुकान का शटर तोड़कर पूरी अलमारी ही उखाड़ ली। अलमारी में लगभग 200 ग्राम सोना, जिसकी कीमत करीब 23.5 लाख रुपए है, और लगभग 20 किलोग्राम चांदी के आभूषण, जिनकी कीमत करीब 30 लाख रुपए आंकी गई है, रखे हुए थे। इस चोरी में कुल अनुमानित नुकसान लगभग 53.5 लाख रुपए बताया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है और जल्द ही इस बड़ी चोरी की वारदात का खुलासा किया जाएगा।
https://ift.tt/VchoFig
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply