DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

अब हर महत्वपूर्ण स्थान पर दरबान दो दर्जन नाइट गार्ड का होगा इंतजाम

एजुकेशन रिपोर्टर| भागलपुर टीएमबीयू में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने प्रभारी कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा की चिंता बढ़ा दी है। गुरुवार को प्रो. झा ने विश्वविद्यालय आते ही इस मुद्दे पर आपात बैठक बुलाई। व्यवस्था बनाई कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले कर्मियों, दरबानों और गार्डों पर अब सख्त कार्रवाई होगी। रजिस्ट्रार प्रो. रामाशीष पूर्वे से कहा कि सेंट्रल लाइब्रेरी में हुई चोरी के दिन ड्यूटी पर तैनात दरबान से 24 घंटे में जवाब मांगा जाए। इसके दरबान पर अनुशासनिक कार्रवाई की जाए। हर महत्वपूर्ण स्थान पर दरबान की तुरंत तैनाती करने को कहा। प्रभारी कुलपति ने तत्काल करीब दो दर्जन नाइट गार्ड की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। दिनकर परिसर के दरबान छठू यादव सुरक्षा के लिए तैनात दरबानों के केयर टेकर होंगे। उन्हें अतिरिक्त भत्ता दिया जाएगा। वे विश्वविद्यालय से उपलब्ध कराए जाने वाले वाहन से इस्टेट अफसर के साथ विभिन्न जगहों पर तैनात नाइट गार्डों का नियमित रूप से निरीक्षण करेंगे। प्रभारी कुलपति बैठक में आए विश्वविद्यालय थाना प्रभारी को विवि के मुख्य भवन के साथ सभी संबद्ध इकाइयों और पीजी विभागों की सुरक्षा और रात में पेट्रोलिंग बढ़ाने को कहा।


https://ift.tt/3NOEp6M

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *