भास्कर न्यूज | चौथम चौथम प्रखंड के जवाहर आश्रम कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को महागठबंधन कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक हुई। बैठक का मुख्य फोकस 1 नवंबर को बेलदौर के तिलाठी मैदान में कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी के आगमन की तैयारियों को अंतिम रूप देना था। साथ ही, आगामी विधानसभा चुनाव में महागठबंधन समर्थित कांग्रेस प्रत्याशी मिथिलेश कुमार निषाद की जीत के लिए रणनीति बनाई गई। बैठक में कांग्रेस प्रत्याशी मिथिलेश निषाद, राष्ट्रीय महासचिव हरीश चौधरी, राहुल शर्मा, रमाशंकर सिंह पटेल, पूर्व मंत्री राजेंद्र मिश्रा और बेलदौर प्रभारी रौशन सिंह समेत कई नेता मौजूद रहे। कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर प्रचार-प्रसार की योजना तैयार की। मिथिलेश निषाद ने कहा कि प्रियंका गांधी का दौरा क्षेत्रवासियों में नई ऊर्जा भरेगा। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे गांव-गांव जाकर लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करें। हरीश चौधरी ने संबोधित करते हुए कहा कि जनता बदलाव चाहती है और कांग्रेस ही उनकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। उन्होंने विश्वास जताया कि मिथिलेश निषाद बेलदौर से शानदार जीत हासिल करेंगे। रौशन सिंह ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि इससे राजनीतिक दिशा बदलेगी। वे लगातार जनसंपर्क कर रहे हैं और जनता बदलाव के मूड में है। भास्कर न्यूज | मधेपुरा कोसी की स्मृति लोक-संस्कृति की छटा असम में बिखरेगी। इसके लिए कोसी की छह सदस्यीय सांस्कृतिक टीम का चयन किया जाएगा। इसमें एक शिक्षक, दो छात्र एवं तीन छात्राएं शामिल होंगी। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ. सुधांशु शेखर ने बताया कि टीम 22 से 28 दिसंबर तक कुमार भास्कर वर्मा संस्कृत एवं एन्सेंट स्टडीज विश्वविद्यालय, नलवाड़ी (असम) में आयोजित राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में भाग लेगी। इस दौरान विशेष रूप से कोसी के लोकगीत, लोक नाटिका आदि की प्रस्तुति होगी। इसमें झिझिया, जट-जटिन, समा-चकेवा, छठ, भैयादूज आदि से संबंधित प्रस्तुतियों को प्राथमिकता दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि सभी प्रधानाचार्यों को पत्र प्रेषित कर शिविर में भाग लेने के लिए 7 नवंबर तक लोक संस्कृति से संबंधित विधाओं में उत्कृष्टता रखने वाले प्रतिभागियों की सूची मांगी गई है। प्राप्त सूचियों में से श्रेष्ठ प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा।
https://ift.tt/MxudZyJ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply