हाथरस के कस्बा सिकंदरराऊ के मोहल्ला दमदमा में एक 14 वर्षीय किशोरी से छेड़छाड़ का प्रयास किया गया। यह घटना आज सुबह करीब 9:30 बजे हुई, जब किशोरी अपने छोटे भाई को स्कूल छोड़कर घर लौट रही थी। घर के पास गली में एक युवक ने उसे पकड़कर गलत हरकत करने की कोशिश की। अचानक हुई इस हरकत से किशोरी गिर पड़ी, लेकिन उसने युवक को धक्का देकर खुद को छुड़ाया और वहां से भाग निकली। आरोपी युवक भी तुरंत मौके से फरार हो गया। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें आरोपी युवक का चेहरा साफ दिख रहा है। पिछले दिनों भी एक छात्रा से हुई थी छेड़खानी डरी-सहमी किशोरी घर पहुंची और अपने परिजनों को पूरी घटना बताई। परिजन तुरंत गली में पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी वहां से भाग चुका था। गौरतलब है कि इसी कस्बे में पिछले दिनों भी एक छात्रा के साथ छेड़खानी की वारदात हुई थी, जो सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी। उस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस आरोपी की तलाश में लगी.. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और जानकारी जुटाई। पुलिस ने मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। कोतवाल शिवकुमार शर्मा भी मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए हैं।
https://ift.tt/xC8u2Ej
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply